ओलंपिक खेल की मेजबानी की दावेदारी पेश करेगा भारत : आईओए

0

भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा है कि भारत 2026 युवा ओलिंपिक खेलों, 2030 एशियाई खेलों और 2036 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करेगा। बत्रा ने गुरुवार सुबह इंटरनैशनल ओलिंपिक कमिटी के अध्यक्ष थॉमस बाक और एशियाई ओलिंपिक परिषद् के अध्यक्ष और प्रभावशाली राष्ट्रीय ओलिंपिक समितियों के संघ के प्रमुख शेख अहमद अल सबाह के साथ बैठक की और माना जा रहा है कि इस बैठक में इन खेलों की मेजबानी पर भी चर्चा हुई।

इन खेलों की मेजबानी की दावेदारी पेश करेगा भारत

बत्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत 2026 यूथ ओलिंपिक खेलों, 2030 एशियाई खेलों और 2036 ओलिंपिक खेलों की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करेगा। हमें मेजबानी मिले या नहीं, हम इन खेलों के लिए दावेदारी पेश करेंगे।’ गौरतलब है कि भारत इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियाई खेलों और फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप जैसी बड़ी खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी सफलतापूर्वक कर चुका है।

Also Read : CBI ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हत्या के जुटाए सबूत

एकदिन भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी

आईओए अध्यक्ष बाक ने हालांकि भारत की दावेदारी पर किसी भी तरह का आश्वासन देने से इनकार कर दिया। बाक ने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि भारत में काफी क्षमता है और एक ना एक दिन भारत ओलिंपिक की मेजबानी करेगा लेकिन फिलहाल यूथ ओलिंपिक खेलों या ओलिंपिक खेलों की दावेदारी के लिए कोई प्रक्रिया खुली नहीं है इसलिए इस बारे में कुछ भी कहना सही नहीं होगा।’

2028 तक मेजबान तय हो चुके हैं

ओलिंपिक की मेजबानी के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘2028 ओलिंपिक तक के मेजबान तय हो चुके हैं और किसी भी देश को मेजबानी का अगला मौका 2032 में ही मिल पाएगा जिसकी प्रक्रिया शुरू होने के अभी काफी समय है।’ उन्होंने कहा, ‘विंटर ओलिंपिक गेम्स 2026 की मेजबानी की प्रक्रिया चल रही है लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसकी मेजबानी में भारत की कोई रुचि होगी। दुनिया भर के कुछ ही देशों में इन खेलों का आयोजन किया जा सकता है और इन खेलों के लिए सात शहर/राष्ट्रीय ओलिंपिक समितियों ने दावेदारी पेश की है जो काफी अच्छा संकेत है।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More