एक्जिट पोल के टीवी डिबेट में शामिल होगा इंडिया, खोलेंगे भाजपा की पोल

इंडिया गठबंधन की बैठक में गंभीर मंथन के बाद लिया गया फैसला

0

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक के बाद गठबंधन ने फैसला लिया है कि उसके सभी दलों के नेता एक्जिट पोल टीवी डिबेट में हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने टीवी डिबेट में भाग न लेने का एलान किया था. अब यह फैसला पलट दिया गया.

Also Read : हाईप्रोफाइल सीट वाराणसी में 56.35 फीसदी हुआ मतदान

पवन खेड़ा ने ट्वीट कर दी जानकारी

पवन खेड़ा ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एग्जिट पोल्स से संबंधित भाजपा व उसके तंत्र को बेनक़ाब करना आवश्यक है. एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में भाग लेने के पक्ष और विरोध के तमाम पहलुओं पर चर्चा के पश्चात सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इंडिया गठबन्धन के तमाम सदस्य दल एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में हिस्सा लेंगे.

खरगे ने 295 प्लस सीटों के जीतने का किया दावा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खऱगे ने पत्रकारों के साथ बातचीत में दावा किया है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन 295$ सीटें जीत रहा है. ये जनता का सर्वे है. उन्होंने कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन के दलों के नेताओं ने आज अनौपचारिक रूप से बैठक कर मतगणना के दिन की तैयारियों का जायजा लिया. लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता बेहद सतर्क हैं.

भारत की जनता ने दिया है समर्थन

खरगे ने मीटिंग में शामिल सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया. कहा कि वह उनमें से हर को उनकी मौजूदगी के लिए धन्यवाद देते हैं. कहा कि उन्होंने 2024 का चुनाव पूरी पूरी ताकत से लड़ा है और सकारात्मक नतीजे का भरोसा है. भारत की जनता का समर्थन प्राप्त होने का दावा किया. खरगे ने कहा कि मीटिंग में उन सभी ने कई मुद्दों पर बात की. खासतौर पर चुनाव के दौरान गठबंधन की कमजोरियों पर बात की और इस दौरान गलती से सबक सीखने का दावा किया.

इनकी रही मौजूदगी

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक में चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत बड़े नेता शामिल हुए. सपा से पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी पहुंचे. आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह और राघव चड्ढा इंडिया गठबंधन की बैठक में पहुंचे. सीपीएम से महासचिव सीताराम येचुरी भी बैठक में पहुंचे और नेशनल कांफ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे. वहीं जेएमएम से कल्पना सोरेन भी पहुंची. एनसीपी से शरद पवार भी मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे. सीपीआई महासचिव डी. राजा भी मीटिंग में शामिल होने पहुंचे. डीएमके से टीआर बालू इंडिया गठबंधन की बैठक पहुंचे. बैठक के बाद सभी पार्टियों ने इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने और सरकार बनाने का दावा किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More