IND vs ENG: आज हेडिंग्ले में इंग्लैंड को हराने उतरेगा भारत, ये होगी दोनों दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज हेडिंग्ले के लीड्स में खेला जाएगा

0

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज हेडिंग्ले के लीड्स में खेला जाएगा। भारतीय टीम के पास पांच मैचों की सीरीज में आज 2-0 की बढ़त लेने का मौका है। लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहरइन दोनों ने बाद 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

इस मैच में कप्तान विराट कोहली लंबे समय से चली आ रही अपनी खराब फॉर्म से पार पाकर बड़ा स्कोर बनाने का प्रयास करेंगे। जिससे भारत को पांच मैचों की श्रृंखला में अजेय बढ़त मिल जाए। वह वर्तमान श्रृंखला में दो पारियों में 42 और 20 रन बनाये थे लेकिन उसको बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में लगाया था।

भारतीय टीम के मध्यक्रम के प्रमुख बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का फॉर्म भी भारत के लिये चिंता का विषय है। हालांकि इन दोनों ने लार्ड्स टेस्ट के चौथे दिन लगभग 50 ओवर तक बल्लेबाजी करके फॉर्म में वापसी के संकेत दिये हैं। इससे मैच पांचवें दिन तक गया जिसके बाद तेज गेंदबाजों ने भारत को जीत दिलायी और श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल किया।

ये होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –

भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजरा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवीद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शामी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), हसीब हमीद, रोरी बर्न्स, डाविड मलान, जोनाथन बेयरस्टो, मोइन अली, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, साकिब महमूद, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।

 

यह भी पढ़ें: भारत के महान जासूस व RAW के पहले निदेशक ‘चेल्लम सर’ की कहानी, वाराणसी से था गहरा नाता

यह भी पढ़ें: कजरी तीज 2021: महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण कजरी तीज का व्रत कब है? जानें शुभ मुहूर्त, विशेष संयोग और महत्व

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More