IND vs PAK LIVE: पाकिस्तान ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला
एशिया कप-2018 के सुपर-4 के मैच में भारत और पाकिस्तान के टीमें आज फिर आमने-सामने हैं। यह दोनों टीमें बुधवार को एक मैच खेल चुकी हैं, जिसमें भारत ने बेहद आसानी से 8 विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच में जो टीम जीती उसकी फाइनल में जाने की संभावनाएं बेहद मजबूत हो जाएंगी।
भारत और पाकिस्तान के टीमें आज फिर आमने-सामने
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है, उसे देखते पाकिस्तान के लिए कुछ भी आसान नहीं रहने वाला है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में रोहित शर्मा, शिखर धवन की सलामी जोड़ी के बाद अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक ने भी विपक्षी गेंदबाजों का जमकर सामना किया था।
Also Read : ‘न्यू इंडिया स्वस्थ हो, सशक्त हो, आप सब आयुष्मान हों’- मोदी
इन चारों के अलावा किसी और बल्लेबाज को क्रीज पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ी थी। आज के मैच में भी भारतीय टीम की कोशिश पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच के प्रदर्शन को दोहराते हुए फाइनल में पहुंचने की होगी। मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।
कार्तिक के अलावा धोनी ने अभी आजमाए अपने हाथ
टीम इंडिया ने अपनी वही टीम बरकरार रखी है जो बांग्लादेश के खिलाफ पिछले सुपर 4 मैच में खेली थी। पाकिस्तान ने दो बदलाव करते हुए हैरिस सोहेल की जगह शादाब खान और उस्मान शेनवारी की जगह मोहम्मद आमिर को टीम में जगह दी है। भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर अभी तक रायुडू को भेजा है और इस मैच में भी उन्हीं के आने के आसार हैं। समस्या चौथे नंबर की है, जहां कार्तिक के अलावा धोनी ने अभी अपने हाथ आजमाए हैं।
Also Read : रांची में ‘आयुष्मान भारत’ लॉन्च करेंगे PM मोदी
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित इनमें से किसे उतारते हैं, यह देखना होगा। वहीं स्पिन में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा एक-दूसरे का साथ देते नजर आएंगे। इन तीनों के अलावा रोहित पार्ट टाइमर केदार जाधव को भी गेंद थमा सकते हैं. जाधव ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में तीन विकेट लिए थे।
बाबर आजम ने जड़ा था अर्धशतक
तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर होगी। पाकिस्तान की टीम बात करें वहीं पाकिस्तान के लिए पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ इमाम उल हक और बाबर आजम ने अर्धशतक जड़े थे और मलिक ने अंत तक खड़े होकर नाबाद 51 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। इन तीनों के अलावा हालांकि पाकिस्तान का कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका था. फखर जमां का बल्ला पूरी तरह से विफल रहा था। हैरिस सोहेल भी नाकाम रहे थ।
Also Read : ‘न्यू इंडिया स्वस्थ हो, सशक्त हो, आप सब आयुष्मान हों’- मोदी
पाकिस्तान की फील्डिंग पिछले मैच में बेहद खराब रही थी और इसी कारण अफगानिस्तान की टीम 250 पार करने में सफल रही थी। पाकिस्तान का सबसे मजबूत पक्ष माना जाने वाला गेंदबाजी भी इस बार उसे परेशान कर रहा है. हसन अली, मोहम्मद आमिर उस तरह की गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं जैसी उनसे उम्मीद की जाती है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान),अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)