IND v SL : आज होगी नंबर वन पर रहने की जंग
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत अपना आखिरी लीग मैच आज श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा। इस मैच का परिणाम भारत के लिए आगे की राह आसान या कठिन करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया में से जो भी टीम नंबर वन पर पहुंचेगी उसका सामना चौथी नंबर की टीम से होगा।
शनिवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 44वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा। यह भारत का आखिरी लीग मैच है। हालांकि भारत ने अंतिम चार में पहले ही प्रवेश कर लिया है।
लेकिन भारत के लिहाज से यह मैच काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मैच टीम के सेमीफाइनल नहीं, बल्कि फाइनल मुकाबले की राह आसान करेगा। भारत के अभी आठ मैचों में 13 अंक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के इतने ही मैचों में 14 अंक हैं।
श्रीलंका के खिलाफ अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीत भारत को 15 अंकों के साथ अंकतालिका में नंबर वन स्थान पर पहुंचा देगी। हालांकि, इसके लिए शनिवार को दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।
अगर ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया तो यह टीम 16 अंकों के साथ सीधे नंबर वन हो जाएगी। ऐसी स्थिति में भारत अपना आखिरी मुकाबला जीतने के बावजूद दूसरे नंबर पर रहेगी और उसे बर्मिघम में दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ना होगा।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टक्कर चौथे नंबर की टीम से होगी। लेकिन अगर भारत शीर्ष पर रहता है तो उनका मैच चौथे नंबर की टीम से होगा।
दुनिया की नंबर वन भारतीय टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला सेमीफाइनल की दृष्टि से तो महत्वपूर्ण है ही, साथ ही उसे इस मैच के जरिये अपनी कमजोरियों को भी दूर करना होगा। भारत का मध्य क्रम अभी भी चिंता का विषय है।
यह भी पढ़ें: भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास
यह भी पढ़ें: विश्व कप में भारत की हार पर बोलीं महबूबा – भगवा जर्सी के कारण हारी टीम इंडिया
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)