कोहली के पास है ये खास मौका… पर धोनी से रहेंगे पीछे
भारत-श्रीलंका के बीच 16 नवंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम भारत में 16 टेस्ट मैच खेल चुकी है और अभी तक उसे पहली जीत का इंतजार है। 1982 से लेकर 2017 के बीच श्रीलंका दस टेस्ट मैच हारी है। अभी इसी साल भारत जब श्रीलंका दौरे पर गया था, तब उसने मेजबान टीम पर 9-0 से क्लीन स्वीप हासिल की थी।
विराट कोहली के पास भी एक खास मौका आया है
अब एक बार फिर से श्रीलंका की टीम भारतीय दौरे पर है। जहां मेहमान टीम को अपनी पहली जीत का इंतजार है तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान भारत की जीत की इस लय को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगे।यूं को इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया और उसके खिलाड़ियों के पास कई रिकॉर्ड बनाने का मौका है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास भी एक खास मौका आया है।
also read : पद्मावती की रिलीज से राज्य की शांति को खतरा : सीएम योगी
अगर इस बार भी टीम इंडिया, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत हासिल करती है तो विराट कोहली का नाम सबसे सफल टेस्ट कप्तानों की फेहरिस्त में शामिल हो जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीतकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ देंगे, लेकिन बावजूद इसके वह महेंद्र सिंह धोनी को नहीं पछाड़ पाएंगे।
लेकिन महेंद्र सिंह धोनी उन्हें पछाड़ चुके हैं
श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से जीतने के बाद भी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान की लिस्ट में टॉप पर ही रहेंगे, लेकिन विराट के पास सौरव गांगुली को पछाड़ने का एक बेहतरीन मौका है। बता दें कि सौरव गांगुली टीम इंडिया को विदेशों मे जीत दिलाने के मामले में काफी शानदार रहे हैं। भारत में जीत के मामले में भी उनका रिकॉर्ड बढ़िया रहा है, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी उन्हें पछाड़ चुके हैं और अब विराट कोहली भी उन्हें पीछे छोड़ तीसरे पायदान पर धकेल सकते हैं।
29 टेस्ट में से भारत को 19 में जीत दिला दी है।
सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को 49 मैचों में से 21 में जीत दिलाई थीं। वहीं, विराट ने सिर्फ 29 टेस्ट में से भारत को 19 में जीत दिला दी है। इन दोनों से आगे महेंद्र सिंह धोनी हैं। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 60 मैचों में से 27 में जीत हासिल की है। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने विराट कोहली की अगुवाई में लगातार आठ टेस्ट जीते हैं।
सीरीज में मात देककर कई जीत हासिल की है
भारत के लिए श्रीलंका काफी भाग्यशाली रहा है और साल 2015 में श्रीलंका में जीत के बाद से ही उसने लगातार ही जीत हासिल की है। भारत ने तब से दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में मात देककर कई जीत हासिल की है।
also read : लखनऊ में कृत्रिम बारिश की तैयारी!
कुछ ऐसा है बतौर कप्तान हार-जीत का आंकड़ा:
महेंद्र सिंह धोनी- धोनी की कप्तानी ने भारत में 60 टेस्ट मैच खेले हे, जिनमें से उसे 27 में जीत और 18 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 15 मैच ड्रॉ रहे हैं. ऐसे में बतौर कप्तान धोनी की जीत का औसत 45.00 है। सौरव गांगुली- गांगुली की अगुवाई में भारत ने 49 टेस्ट मैचों में से 21 में जीत और 13 में हार हासिल की है। जबकि 15 मैच ड्रॉ हुए हैं। ऐसे में गांगुली की जीत का औसत 42.85 है।
कोहली की कप्तानी में 07 मैच ड्रॉ हुए हैं
विराट कोहली- कोहली की कप्तानी में भारत ने अब तक 29 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 19 में जीता और 03 में हार का सामना करना पड़ा है। कोहली की कप्तानी में 07 मैच ड्रॉ हुए हैं। विराट की जीत का औसत 65.51 है। मोहम्मद अजहरुद्दीन- इस मामले में अजहर चौथे नंबर पर हैं। अजहर की कप्तानी में भारत ने 47 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 14 में जीत और 14 में हार मिली है। 19 मैचों अजहर की कप्तानी में ड्रॉ हुए हैं। अजहर की जीत का औसत 29.78 है। नवाब पटौदी- पटौदी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 40 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 09 में जीत हासिल की है। 19 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा और 12 मैच ड्रॉ हुए. पटौदी की जीत का औसत 47.50 रहा है।
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दौरे का कार्यक्रम :
पहला टेस्ट : 16-20 नवंबर, कोलकाता
दूसरा टेस्ट : 24-28 नवंबर, नागपुर
तीसरा टेस्ट : 2-6 दिसंबर, दिल्ली
पहला एकदिवसीय :10 दिसंबर, धर्मशाला
दूसरा एकदिवसीय : 13 दिसंबर, मोहाली
तीसरा एकदिवसीय : 17 दिसंबर, विशाखापट्टनम
पहला टी-20 : 20 दिसंबर, कटक
दूसरा टी-20 : 22 दिसंबर, इंदौर
तीसरा टी-20 : 24 दिसंबर, मुंबई
(साभार – जी न्यूज)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)