वाराणसी को मिला इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सुविधा का ‘तोहफा’
सीएम योगी आदित्यनाथ विशेश्वरगंज, वाराणसी(Varanasi) में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीई) का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सुविधा शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रति उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं।
प्रधानमंत्री जी ने सर्वप्रथम जनधन योजना लागू की थी
आज का कार्यक्रम बैंक की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ पूंजी की सुरक्षा गॉरंटी भी देता है।इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ बदलाव लाने वाला कदम है। उत्तर प्रदेश में 17 हजार से अधिक पोस्ट ऑफिस हैं। पोस्ट सेवकों को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी और प्रदेश की 22 करोड़ जनता को घर बैठे बैंक की सुविधा मिलेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सर्वप्रथम जनधन योजना लागू की थी।
Also Read : लखनऊ का चप्पा चप्पा होगा ‘अटलमय’
इस योजना के तहत 37 करोड़ से अधिक खाते खोले गए हैं। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से बिचौलियों की भूमिका को समाप्त किया गया है। आज का यह दिन 1 लाख 30 हजार पोस्ट ऑफिस और 3 लाख से अधिक डाक सेवकों के जीवन में बदलाव लाने वाला दिन है।
आम व्यक्ति के जीवन में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है
आमजन को इंडिया पोस्ट बैंक की सुविधा उपलब्ध कराने का अत्यंत प्रेरणादायी कार्यक्रम है। डाक सेवकों के माध्यम से आम व्यक्ति के जीवन में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)