बकरीद पर भारत ने ऑफर की मिठाई, पाकिस्तान ने लेने से किया इंकार
भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सोमवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों का पारंपरिक आदान-प्रदान नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के मोदी सरकार के फैसले के आलोक में पाकिस्तान द्वारा एकतरफा ढंग से भारत से राजनयिक संबंध तोड़ लेने को सीमा पर ईद के मौके पर मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं होने की वजह के रूप में देखा जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की मिठाई और बधाई देने की पहल का पाकिस्तानी पक्ष ने जवाब नहीं दिया।
इस संबंध एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘सोमवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर पारंपरिक कार्यक्रम नहीं हुआ।’
तीन हजार किलोमीटर से अधिक लंबी इस सीमा पर तैनात दोनों देशों के प्रहरी बल ईद, होली, दीपवाली जैसे बड़े त्योहारों और दोनों देशों के राष्ट्रीय पर्वों के मौके पर एक-दूसरे को मिठाई देते हैं।
यह भी पढ़ें: आर्टिकल 370: देर से वतन पहुंची समझौता एक्सप्रेस, परिजनों को देख रो पड़े यात्री
यह भी पढ़ें: धारा 370 : बदल जाएंगी भारत-पाकिस्तान की बातचीत की शर्तें