जापान को पछाड़कर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार बना भारत, नंबर वन पर है ये देश

0

भारत में वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसको लेकर भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार बन गया है. भारत ने पिछले वर्ष 2022 में ऑटो बिक्री में जापान को पीछे छोड़ दिया. ये आंकड़े वाहन उद्योग के हैं, जिसकी जानकारी निक्केई एशिया ने दी है. वहीं, पहले नंबर पर चीन दुनिया के सबसे बड़ा ऑटो बाजार है और दूसरे नंबर पर अमेरिका है.

दरअसल, सेमीकंडक्टर चिप की कमी के बावजूद वर्ष 2022 में भारत में 42 लाख 50 हजार से ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई. ये आंकड़ा चीन और अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा संख्या है. वहीं, जापान में 42 लाख वाहन बेचे गए थे. बता दें कोरोना काल के बाद से भारत में निजी वाहनों की मांग ज्यादा बढ़ी है.

 

World Third Largest Auto Market India Japan

 

निक्केई एशिया के आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा वाहन बेचने के मामले में चीन सबसे आगे रहा. वहां 2.675 करोड़ वाहन बेचे गए जो वर्ष 2021 की तुलना में 1.7% अधिक है. वर्ष 2021 में चीन में 2.627 करोड़ वाहन बिके थे. वर्ष 2022 में अमेरिका में 1.389 करोड़ वाहन बेचे गए जो वर्ष 2021 की तुलना में 7.8% अधिक है. वहीं, जापान में 44.4 करोड़ वाहन बेचे गए. अगर, टाटा मोटर्स और कमर्शियल वाहनों की बिक्री को जोड़ लिया जाए तो भारत में वर्ष 2022 में जापान से कहीं अधिक वाहनों की बिक्री रही.

World Third Largest Auto Market India Japan

निक्केई एशिया के मुताबिक, बीते कुछ वर्षों में भारत के ऑटो बाजार में उतार-चढ़ाव आया है. सालाना रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 में भारत में 44 लाख वाहन बाइक थे. लेकिन, वर्ष 2019 में यह संख्या 40 लाख रह गई थी. कोरोना के बाद वर्ष 2020 में यह संख्या 30 लाख से भी नीचे आ गई थी. वर्ष 2021 में यह संख्या एक बार फिर 40 लाख के पार पहुंच गई थी. इसके बाद से सेमीकंडक्टर चिप की कमी शुरू हो गई थी.

World Third Largest Auto Market India Japan

निक्केई एशिया ने कहा

‘बीते वर्ष भारत में बिकने वाले ज्यादातर वाहन हाइब्रिड थे और इसके बाद पेट्रोल-डीजल वाले वाहनों को सबसे ज्यादा पसंद किया गया. वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा.’

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2022 में जनवरी से नवंबर तक भारत में पैसेंजर और कमर्शियल मिलकर 41 लाख 30 हजार नए वाहनों की बिक्री हुई थी. ब्रिटिश शोध फर्म यूरोमॉनिटर के अनुसार, वर्ष 2021 में केवल 8.5% भारतीय परिवारों के पास एक यात्री वाहन था, लेकिन अब इसमें तेजी से इजाफा देखा जा रहा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स जैसी ओरिजनल इक्विपमेंट मेकर्स कंपनियां अपने होलसेल और रिटेल सेल्स की तिमाही आंकड़े जारी करती हैं. टाटा मोटर्स ने अब तक अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के आंकड़े नहीं दिए हैं.

 

World Third Largest Auto Market India Japan

 

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी द्वारा रविवार को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर में हुई वाहनों की बिक्री जोड़ने से इसकी संख्या लगभग 42 लाख 25 हजार हो जाती है. दिसंबर में 1,13,535 वाहनों की बिक्री हुई थी. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, जापान में वर्ष 42 लाख लाख वाहन बेचे गए थे जो वर्ष 2021 की तुलना में 5.6% कम है.

 

Also Read: भारत का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर जो बगैर स्टैंड के रहेगा खड़ा, लुक्स में एकदम कूल, जानें फीचर्स

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More