देश का नया मानचित्र जारी, नक्शे में POK भी शामिल
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद भारत का नया नक्शा जारी किया गया।
भारत सरकार द्वारा जारी इस नए नक्शे की खास बात यह है कि इसमें पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर को भी भारत का हिस्सा दिखाया गया है।
पाकिस्तान के तीन जिले भी शामिल-
नक्शे में 28 राज्यों और नौ केंद्र शासित प्रदेशों को दर्शाया गया है।
इस नक्शे में पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के हिस्सों को भी कश्मीर क्षेत्र में दर्शाया गया है।
नक्शे में पीओके के तीन जिलों मुजफ्फराबाद, पंच और मीरपुर को शामिल किया गया है।
नए जारी किए नक्शे में जम्मू-कश्मीर के पूर्ववर्ती राज्य के विभाजन को दर्शाया गया है। इ
समें आश्चर्यजनक रूप से पीओके के तीन जिलों मुजफ्फराबाद, पंच और मीरपुर को शामिल किया गया है।
लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में जिले हैं शामिल-
लद्दाख के दो जिले कारगिल और लेह शामिल है जबकि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में 20 जिले शामिल किए गए हैं।
एक गजट अधिसूचना में सरकार ने कारगिल के वर्तमान क्षेत्र को छोड़कर लेह जिले के क्षेत्रों गिलगित, गिलगित वजारत, चिलास, जनजातीय क्षेत्र व लेह और लद्दाख को भी संकलित किया है।
इस आदेश को जम्मू एवं कश्मीर पुनर्गठन (कठिनाइयों को दूर करना) दूसरा आदेश-2019 कहा गया है।
जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के मानचित्र में 20 जिले शामिल है जिसमें मुजफ्फराबाद, मीरपुर और पुंछ के वे क्षेत्र शामिल है जो पीओके के अधीन है।
यह भी पढ़ें: प्रशासन के पास नहीं है काशी के तीर्थ स्थलों का नक्शा
यह भी पढ़ें: अस्तित्व के संकट से जूझ रही काशी की नदियां