‘India Mobility Global Expo 2024’ कार्यक्रम आज, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

2 फरवरी को भारत की पहली और सबसे बड़ी परिवहन-संपर्क प्रदर्शनी होगी आयोजित

0

India Mobility Global Expo 2024: आज पीएम मोदी भारत मंडपम में देश की पहली और सबसे बड़ी ”भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024” को संबोधित करने वाले हैं. पीएओ की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार, संपूर्ण परिवहन-संपर्क और मोटर-वाहन उद्योग में भारत की क्षमताओं का प्रदर्शन करेगा. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में गो-कार्टिंग, प्रदर्शनियां, सम्मेलन, क्रेता-विक्रेता बैठकें, राज्य सत्र और सड़क सुरक्षा मंडप भी शामिल होंगे.

इसके आगे बयान में कहा गया है कि 50 से अधिक देशों से 800 से अधिक प्रदर्शनी-आयोजकों के साथ, एक्सपो अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों, स्थायी समाधानों और परिवहन की नयी तकनीकों पर प्रकाश डालने का काम करेगी. वहीं इसके साथ ही बताया गया है कि, 600 से अधिक वाहन कल-पुर्जा निर्माताओं के अलावा एक्सपो में 28 से अधिक वाहन निर्माता भी भागीदारी करेंगे. 13 से अधिक वैश्विक बाजारों के 1000 से अधिक ब्रांड इस कार्यक्रम में अपने उत्पादों, प्रौद्योगिकियों और सेवाओं की पूरी श्रृंखला का प्रदर्शन करेंगे.

परिवहन – संपर्क समाधानों पर डाला जाएगा प्रकाश

परिवहन-संपर्क समाधानों के लिए समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा दिए जाने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही इस कार्यक्रम में प्रदर्शनी और सम्मेलनों के अलावा राज्यों के लिए राज्य सत्र भी शामिल होंगे, जो क्षेत्रीय योगदान और पहलों को प्रदर्शित करेंगे, जो राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों स्तरों पर सहयोग को सक्षम करेंगे.

Also Read: Jharkhand: जद्दोजहद के बाद आज CM पद की शपथ लेंगे चंपई सोरेन…

भाजपा ने एक्स पर दी ये जानकारी

आज शाम राजधानी दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को पीएम मोदी संबोधित करने वाले हैं. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए भाजपा ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट में लिखा है कि, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम साढ़े चार बजे प्रगति मैदान के भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 को संबोधित करेंगे. बताया गया है कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 देश की सबसे बड़ी परिवहन-संपर्क प्रदर्शनी है.”

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More