IND Vs AFG : भारत ने दर्ज की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत

0

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे अफगानिस्तान को भारत(India) ने पारी और 262 रन से हराकर टेस्ट इतिहास में पारी के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इस एक मात्र टेस्ट में भारत ने 2 दिन में ही यह मैच अपने नाम कर लिया। शुक्रवार को दूसरे दिन भारत की पहली पारी 474 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने अफगानिस्तान की दोनों पारियां (109 & 103) भी आज ही खत्म कर दीं। पहली बार टेस्ट मैच खेलने वाली किसी भी टीम की यह सबसे बड़ी हार है। इससे पहले यह रेकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज था, जिसने अपने पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ पारी और 70 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

अफगान टीम इस बार 103 रन ही जोड़ पाई

टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 टीम खिलाफ पहली बार टेस्ट खेलने उतरी अफगानिस्तान की टीम में अनुभव की कमी साफ झलकी। उसके सभी बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने के लिए संघर्ष करना पड़ा। अफगानिस्तान के लिए मैच की दूसरी पारी में भी कुछ ठीक नहीं रहा और फॉलोऑल खेलने आई अफगान टीम इस बार 103 रन ही जोड़ पाई।

रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिया

इससे पहले आज ही अफगानिस्तान ने भारत की पहली पारी को 474 रन पर खत्म किया था और इसके बाद मेहमान टीम की पहली पारी 109 रन पर खत्म हो गई। अफगान टीम की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और उमेश यादव ने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा इशांत शर्मा ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट अपने नाम किया। अपनी दूसरी पारी में अफगान टीम सिर्फ 38.4 ओवर ही खेल पाई। यहां पर रविचंद्रन अश्विन ने वफादार (0) को बोल्ड यह मैच भारत के नाम कर दिया।

Also Read : अमरनाथ यात्रा पर आतंकियों की ‘नापाक’ नजर

इससे पहले अफगानिस्तान अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के खिलाफ महज 109 रनों पर ही ढेर हो गई थी। भारत ने मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दूसरे सत्र में ही उसे सिर्फ 27.5 ओवरों में पविलियन पहुंचा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत ने पहली पारी के आधार पर अफगानिस्तान पर 365 रनों की बढ़त बनाई। दूसरी पारी में भी अफगान टीम भारतीय बोलर्स के सामने बेबस नजर आई और 103 रन पर ढेर होकर उसने यह मैच पारी और 262 रन से गंवा दिया।

शिखर धवन ने खेली धुआंधार पारी

इससे पहले भारत ने शिखर धवन (107), मुरली विजय (105) के बेहतरीन शतकों और हार्दिक पांड्या (71) तथा लोकेश राहुल (54) के अर्धशतकों की मदद से भारत द्वारा खड़े किए गए विशाल स्कोर के सामने अपनी पहली पारी खेलने उतरी अफगानिस्तान की बल्लेबाजी बेहद कमजोर साबित हुई। टीम के बल्लेबाज टेस्ट की परीक्षा में विफल रहे। विकेट पर पैर जमाना उनके लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा था। मोहम्मद शहजाद के रूप में मेहमान टीम ने अपना पहला विकेट खोया। वह 15 के कुल स्कोर पर रन आउट हुए। आठ रन बाद ईशांत शर्मा ने जावेद अहमदी (1) को बोल्ड कर दिया। यहां से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। रहमत शाह (14), अफसर जाजई (6), कप्तान असगर स्टानिकजाई (11) 50 के कुल स्कोर तक पविलियन लौट लिए थे।

अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 313 विकेट

अश्विन ने हसमतउल्लाह शाहीदी (11) को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 313 विकेट पूरे किए और इसी के साथ वह भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों की सूची में जहीर खान को पछाड़ कर चौथे स्थान पर आ गए। राशिद खान (7) को आउट कर जडेजा ने अपना खाता खोला। अश्विन ने यामिन अहमदजाई को अपना तीसरा शिकार बनाया। मोहम्मद नबी दूसरे छोर पर खड़े होकर अच्छ से भारतीय गेंदबाजों का सामना करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वो ईशांत द्वारा लपके गए।

इसके बाद जडेजा ने मजुीब को आउट कर अफगानिस्तान को फॉलोऑन के लिए मजबूर कर दिया। इससे पहले, भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 347 रनों के साथ की। दूसरे दिन के पहले सत्र में टीम ने अपने खाते में 127 रन जोड़े और पविलियन लौटी। पहले दिन नाबाद रहे पंड्या (71) और अश्विन (18) ने सातवें विकेट के लिए 35 रन जोड़े और टीम को 369 के स्कोर पर पहुंचाया। इसी स्कोर पर अहमदजाई ने अश्विन को विकेट के पीछे खड़े अफसर जजाई के हाथों कैच आउट कर भारतीय टीम को दिन का पहला झटका दिया।

हार्दिक ने इसके बाद जडेजा (20) के साथ मिलकर 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी को 436 रनों के कुल स्कोर पर नबी ने जडेजा को आउट कर तोड़ा। वफादार ने इसके बाद पांड्या को भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिकने दिया और जजाई के हाथों कैच आउट करा भारतीय टीम का नौंवां विकेट भी गिरा दिया।

पांड्या ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए

पांड्या ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए। इसके बाद उमेश ने शर्मा (8) के साथ 10वें विकेट के लिए 34 रन जोड़े और टीम को 474 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर राशिद ने ईशांत को पगबाधा आउट कर पविलियन भेजा। ईशांत ने रिव्यू की अपील की। रिव्यू में तीसरे अंपायर ने ईशांत का आउट पाया।

इसके साथ ही 474 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम के पारी का समापन हो गया। इस पारी में अफगानिस्तान के लिए अहमदजाई ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं वफादार और राशिद को दो-दो विकेट मिले। मुजीब उर-रहमान और नबी को एक-एक सफलता हासिल हुई।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More