स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया. भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
मैच को जिताने में टीम के अहम् खिलाडियों का जिम्मा रहा जिसमें जायसवाल, गिल, बुमराह और आश्विन का नाम शामिल हैं.
292 रनों पर ही सिमटी इंग्लैंड की टीम-
गौरतलब है कि दूसरी पारी में बेहतरीन शुरुआत के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम 292 रनों पर सिमट गई. इस दौरान सलामी टीम के जैक क्रॉली के अलावा कोई भी खिलाड़ी टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं कर पाया जिसके चलते उन्हें मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी.
बुमराह ने की घातक गेंदबाजी-
विशाखापत्तनम टेस्ट में टीम के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कहर देखने को मिला. जहां पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज बुमराह के आगे नहीं टिक पाए वहीं, दूसरी पारी में बुमराह का कहर जारी किया. इसकी बदौलत टीम के कई बल्लेबाजों को जल्द पैवेलियन की राह दिखा दी. जसप्रीत ने पूरे टेस्ट में कुल 9 विकेट हासिल किए जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
यशस्वी ने जड़ा दोहरा शतक-
भारत के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शुरुआत से ही हावी रहे जिसके चलते उन्होंने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा. इस कारनामे के साथ जायसवाल ने पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और विनोद कांबली की बराबरी कर ली है.
22 साल की उम्र में भारत के लिए सर्वोच्च स्कोरर…
227 विनोद कांबली
224 विनोद कांबली
220 सुनील गावस्कर
209 यशस्वी जायसवाल
179 सचिन तेंदुलकर
171 यशस्वी जायसवाल
दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बाएं हाथ के बल्लेबाज
यशस्वी ने दोहरा शतक लगते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है. सबसे खास यह है कि जायसवाल उस क्लब में शामिल हो गए है जहाँ भारत को लम्बे समय से इंतजार था. जायसवाल दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए है जहां उनसे पहले सौरभ गांगुली, विनोद कांबली, गौतम गंभीर का नाम आता है.
UP budget: लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून, मिले गुजारा भत्ता व कैशलेस इलाज का लाभ
गिल ने शतक लगाकर दिलाई थी भारत को बढ़त
वहीं, पहली पारी में जायसवाल के शानदार दोहरे शतक के बाद भारत की दोस्सरी पारी में गिल ने शानदार शतक लगाकर भारत को 300 रनों के ऊपर की लीड दिलाई थी. टीम में काफी समय से जूझ रहे गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के सामने भारत एक विशाल स्कोर बनाने के लिए चुनौती पेश की.