भारत में कोरोना के कुल मामले 99,32,547 तक पहुंचे, अब भी 3 लाख से अधिक एक्टिव केस

0

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 26,382 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 99,32,547 हो गई। इसी दौरान देश में कोविड-19 से 387 और लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 1,44,096 पहुंच गई।

इतने हैं सक्रिय रूप से संक्रमित-

corona india

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परियाण कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को ये आंकड़े जारी किए। अभी तक देश में 94,56,449 मरीज ठीक हो चुके हैं जिसमें पिछले 24 घंटों में 33,813 मरीज शामिल हैं। देश में फिलहाल 3,32,002 मरीज सक्रिय रूप से संक्रमित हैं।

नमूनों की जांच की संख्या-

corona

रिकवरी रेट 95.21 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.45 फीसदी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में एक दिन में 10,85,625 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 15,66,46,280 हो गई।

ये राज्य हुए प्रभावित-

coronavirus,

सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक कोरोनावायरस के 18,86,807 मामले दर्ज हो चुके हैं। देश में कुल मामलों में से 72 फीसदी 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं जिनमें केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हरियाणा शामिल है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस के आगे घुटने टेक दिए हैं : राहुल गांधी

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे ऊंचे पोस्ट ऑफिस में पहुंचा कोरोना वायरस

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More