दुनिया के 210 से ज्यादा देश कोरोना वायरस महामारी की चपेट में है। हर किसी को इसकी कारगर और सुरक्षित वैक्सीन का इंतजार है। रूस, चीन, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे बड़े-बड़े देश इसको बनाने में जुटे हुए है।
भारत में अब तक हुए परीक्षणों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सफलता मिलेगी। इस बात की पुष्टि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को बताई थी।
सरकार ने तैयार की लिस्ट-
वैक्सीन को लेकर बनाई गई एक विशेषज्ञ समिति ने इसके वितरण और टीकाकरण अभियान को लेकर प्लान ड्राफ्ट किया है। इसके मुताबिक, पहले चरण के टीकाकरण अभियान में देश की 23 फीसदी आबादी को शामिल किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसमें उच्च जोखिम वाले लोगों के साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स यानी स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, सफाईकर्मी आदि शामिल होंगे। करीब 30 करोड़ लोगों के लिए वैक्सीन की 60 करोड़ खुराक जरूरी होगी।
वैक्सीन के लिए प्राथमिकता सूची में चार कैटेगरी हैं-
करीब 50 से 70 लाख हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स
दो करोड़ से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स
50 साल से ज्यादा उम्र वाले करीब 26 करोड़ लोग और
ऐसे लोग जो 50 साल से कम उम्र के हैं, लेकिन अन्य बीमारियों के मरीज हैं।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: भारत में जल्द शुरू होगा स्पुतनिक-5 वैक्सीन के दूसरे-तीसरे चरण का ट्रायल, डॉ.रेड्डी को मिली मंजूरी
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का दावा- 2021 अप्रैल तक हर अमेरिकी को मिल जाएगी कोविड-19 वैक्सीन
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]