पाक के सैनिक अभ्यास पर भारत की कड़ी नजर, तैनात किए युद्धपोत
पाकिस्तान इन दिनों अरब सागर में नौ सैनिक अभ्यास कर रहा है। पाकिस्तानी सेना द्वारा किए जा रहे इस अभ्यास पर भारत की कड़ी नजर बनाए हुए है। बता दें कि पाकिस्तान अगले कुछ दिनों तक समुद्र में रॉकेट और मिसाइल फायरिंग के जरिए युद्धाभ्यास करेगा।
इस पर भारत अपनी तरफ से पूरी तरह सतर्कता बरते हुए है और कुछ युद्धपोत, पनडुब्बियां तथा समुद्री सीमा की पट्रोलिंग करने वाले विमान के साथ-साथ कुछ युद्धक विमान को अग्रिम पंत्ति में तैनात कर रखे हैं।
भारत रख रहा कड़ी नजर
सुरक्षा संस्थानों के सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी युद्धाभ्यास पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अगर पाकिस्तान कोई हिमाकत करता है तो भारत के सशस्त्र बल उन स्थितियों के लिए भी तैयार है। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान की सेना या वहां के आतंकी समूहों की ओर से हमले का खतरा बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक मौजूद – रामविलास
भारतीय नौसेना की पर्याप्त व्यवस्था
पाकिस्तान ने उत्तरी अरब सागर से गुजरने वाले मालवाहक जहाजों के लिए मेरिटाइम अलर्ट जारी कर कहा कि वह 25 से 29 सितंबर तक लाइव मिसाइल, रॉकेट और बंदूकों की फायरिंग करेगा। सूत्रों के मुताबिक यदि पाक ने रुटीन से हटकर कुछ भी किया तो उसका मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारतीय नौसेना और वायुसेना ने इसकी पर्याप्त व्यवस्था कर रखी है।
पाक के पास अभ्यास स्थल पर हैं करीब इतने युद्धपोत
भारतीय नौसेना पाकिस्तानी युद्धाभ्यास के लंबे-चौड़े इलाके पर नजर रखने के लिए Poseidon-8I पेट्रोल एयरक्राफ्ट का भी इस्तेमाल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, ‘ सैनिक अभ्यास पर पाकिस्तान के कम-से-कम सात से आठ युद्धपोत हैं।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)