इतिहास के सबसे ख़राब दौर में पहुंचा भारत- कनाडा संबंध, जाने 40 साल का इतिहास…
18 जून 2023 को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर भारत और कनाडा के बीच रिश्ते बिगड़ चुके हैं. इसके चलते जहां भारत ने कनाडा से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है वहीं कनाडा के राजदूतों को भारत छोड़ने का आदेश 19 अक्टूबर तक दे दिया है. निज्जर की हत्या का आरोप कनाडा भारतीय एजेंट पर लगा रहा है. इसके बाद से ही दोनों देशों के रिश्तें बिगड़ने शुरू हुए…
तो आइये जानते हैं भारत और कनाडा के पिछले 40 सालों के रिश्तें के बारे में…
# 23 जून 1985 को कनिष्क विमान हादसा हुआ था. यह हादसा आयरलैंड के ऊपर अटलांटिक महासागर में हुआ था. उस आतंकी हमले में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 329 लोगों की जान गई थी. कनाडा ने इस हादसे की जांच पूरी नहीं होने दी और न ही दोषियों को सजा दिलवा पाया. इतना ही नहीं तब तत्कालीन प्रधानमंत्री ने हादसे के एक साल पहले ही इस आतंकी हमले की चेतावनी कनाडा को दे दी थी.
# इसके बाद साल 1985 में ही इस घटना के बाद पंजाब में खालिस्तान समर्थकों को लेकर आतंकी घटनाएं बढ़ी और कनाडा में भी कई बार भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन हुआ. इसके बावजूद भी कनाडा पुलिस लगातार इसकी अनदेखी करती रही.
# इसके बाद दोनों देशों के बीच लगातार एक साल से अधिक तनाव जारी है क्योंकि जून 2023 में कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया. इसके बाद भारत ने कनाडा के हाई कमिश्नर को तलब किया लेकिन फिर भी कनाडा ने इस मामले को अनदेखा किया.
# बता दें कि 18 जून 2023 को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया राज्य में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस पर भी कनाडा ने भारत पर ही आरोप लगाए.
# उसके बाद सितम्बर में भारत में आयोजित G – 20 सम्मलेन में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो भारत आए थे. उस दौरान भी कहा जा रहा है कि उन्हें कनाडा से खालिस्तानी की गतिविधियों से अवगत कराया गया लेकिन उन्होंने भी उसे अनदेखा किया.
ALSO READ: जबर्दस्त ऑफर, यहां पर खरीदें डेढ़ लाख का फोन सिर्फ 75 हजार में…
# भारत से वापस कनाडा लौटने पर पीएम ट्रुडो ने कहा कि कनाडा अभिव्यक्ति की आजादी का समर्थक है और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का बचाव करता रहेगा. कहा जाए तो कनाडा ने खालिस्तानी समर्थकों को बढ़ावा दिया.
# सितम्बर 2023 में जस्टिन ट्रुडो ने भारत पर ही खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगा दिया. इसके बाद भारत और कनाडा के बीच रिश्तों की खटास बढ़ती चली गई. इतना ही नहीं ट्रुडो ने अपनी संसद में भी भारत पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया.
# इसके बाद जनवरी में कनाडा ने एक बार फिर भारत पर आरोप लगाया और कहा कि भारत उनके चुनाव में हस्ताक्षेप कर सकता है. इतना ही नहीं उन्होंने भारत को एक विदेशी खतरा भी बता दिया.
# अप्रैल 2024 में भारत ने कनाडा को लेकर एक विरोध दर्ज कराया और कनाडा के राजदूत को तलब किया लेकिन, कनाडा नहीं चेता और उसने एक बार फिर इसे नजरअंदाज किया.
# इसी क्रम में एक बार फिर बीते सोमवार यानि कल कनाडा और भारत ने एक दूसरे देशों के राजदूतों को निकाल दिया है. इतना ही नहीं कनाडा ने भारत पर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर आतंक फ़ैलाने का आरोप लगाया है.