आज भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने दूसरे और आखिरी वॉर्मअप मैच में आज आमने सामने होंगी। भारतीय टीम के लिए यह फाइनल ड्रेस रिहर्सल होगा। दोनों टीमों ने अपने पहले वॉर्म-अप मुकाबले में जीत हासिल की थी। होंगी। अपने अभियान का आगाज करने से पहले विराट सेना और कंगारू टीम विश्व कप में एक बार फिर अपने खिलाड़ियों की तैयारियों को पखना चाहेंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
आमने-सामने:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 13 बार जीत अपने नाम की है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 9 बार ही जीत नसीब हुई है। दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। दूसरी ओर, टी20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबलें हुए हैं, जिसमें भारत ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैचों में जीत हासिल की है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
भारत की संभावित प्लेइंग 11-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा/ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, भुवेश्वर कुमार/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और वरुण चक्रवर्ती/राहुल चाहर।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11-
आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस/ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन/पैट कमिंस, एडम जम्पा, जोश इंगलिस।
यह भी पढ़ें: बार-बार क्यों अरुणाचल राग छेड़ता है चीन ? जानिए क्या है इसका इतिहास