भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट सीरीज का एलान
Indian Team: इन दिनों अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी-20 विश्वकप 2024 का जोर है. भारत के क्रिकेट प्रेमी इसे शुरू होने का तेजी से इंतजार कर रहे है. इसी बीच BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज का एलान कर दिया है. यह सीरीज अफ्रीका की सरजमीं पर खेली जाएगी जो की तीनों फॉर्मेट में होगी. इस सीरीज की शुरुआत 16 जून से होगी.
तीनो फॉर्मेट में होगी सीरीज…
कहा जा रहा है कि इस बार यह सीरीज दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट में खेली जाएगी जिसमें टेस्ट, एकदिवसीय और टी- 20 फॉर्मेट शामिल है. सीरीज में तीन वनडे और तीन टी- 20 मैच शामिल है जबकि दोनों के बीच इकलौता टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह सीरीज 16 जून के लेकर 9 जुलाई के बीच खेली जाएगी.
वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड…
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स , ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव,आशा सोभना, श्रेयंका पाटिल, सायका इशाक, पूजा वस्त्राकर , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया.
दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत, कोर्ट में दस्तक
टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड…
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स , ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर),दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, सैका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पुनिया.
टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड…
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स ,सजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर,