बिहार में टूटा INDIA गठबंधन का मंच, बाल-बाल बचे राहुल गांधी
देश में 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के 6 चरण के मतदान हो चुके हैं और 7 वें और अंतिम चरण के मतदान 1 जून को डाले जाएंगे. आखिरी फेज की वोटिंग के पहले चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों के नेता अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. चुनाव प्रचार के तहत आज सोमवार को बिहार के पाटलिपुत्र में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी दुर्घटना के शिकार होने से बच गए. राहुल के मंच पर पहुंचते ही मंच भरभराकर गिर गया. हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ पकड़कर संभाला
बता दें कि पाटलीपुत्र में जनसभा के दौरान मंच अचानक टूट गया, जिसके चलते राहुल गांधी लड़खड़ाए और गिरने से बाल-बाल बच गए. मंच पर मौजूद RJD नेत्री और प्रत्याशी मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ पकड़कर संभाल लिया. इस घटना के चलते रैली में थोड़ी देर के लिए हलचल हुई. लेकिन कुछ समय बाद सब सामान्य हो गया.
आज बिहार दौरे पर थे राहुल गाँधी…
बता दें कि आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार और जनता जनार्दन से वोट मांगने के लिए बिहार पहुंचे थे. बिहार में राहुल की तीन रैली थी, जिसमें पटना साहिब, पाटलीपुत्र और आरा की रैली शामिल थी. पहली रैली इन्होंने पटना साहिब में की.
गठबंधन के सामने BJP के रविशंकर प्रसाद…
बता दें कि इस सीट पर BJP ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने इस बार यहां से इंडिया गठबंधन के साझा उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अविजित अंशुल को टिकट दिया है. राहुल पाटलीपुत्र की जनसभा में भाषण देने वाले ही थे कि अचानक मंच का एक हिस्सा गिर गया. मंच पर मौजूद मीसा भारती ने उन्हें संभाल लिया.
संविधान बदलने व बचाने की विचारधाराओं के बीच हो रहा चुनाव-अविनाश पांडेय
हाथ हिलाते दिखे राहुल गांधी…
सबसे दिलचस्प बात यह है कि रैली का मंच गिरने के बाद राहुल गांधी मुस्कुराने लगे और जनता के सामने हाथ हिलाते दिखे. राहुल का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. मंच के गिरने से थोड़ी देर के लिए हलचल हुई लेकिन स्थिति समांन्य होने के बाद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया.