10 मई को साइकिल से नामांकन करने जाएंगे इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय 10 मई को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बता दें कि 10 मई को अक्षय तृतीया और परशुराम जयन्ती भी मनाई जाएगी. कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन जुलूस में धर्म और सियासत का सामंजस्य देखने को मिलेगा.
Also Read : संकट मोचन के संगीत समारोह: संगीत साधना अनुष्ठान के साक्षी बने रसिक श्रोता
तीसरी बार लड़ रहे वाराणसी सीट से चुनाव
वाराणसी संसदीय सीट से अजय राय लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनौती पेश करेंगे. अजय राय बेनियाबाग स्थित राजनारायण पार्क से कचहरी का सफर गठबंधन धर्म को और मजबूती प्रदान करने के इरादे से करेंगे. वहीं साइकिल से यात्रा करने के बहाने वह सपा के प्रमुख वोटरों को साधने के फिराक में हैं.
एक्स पर दी जानकारी
रविवार (28 अप्रैल) को नामांकन की जानकारी देते हुए उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा कि, आगामी 10 मई (वैशाख शुक्ल तृतीया अर्थात अक्षय तृतीया) को आपका यह बेटा वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से प्छक्प्। गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेगा. नामांकन के लिए प्छक्प्। गठबंधन के कार्यकर्ताओं का हुजूम राजनारायण पार्क बेनियाबाग से जिला मुख्यालय साइकिल यात्रा के साथ प्रस्थान करेगा. यह यात्रा सामान्य यात्रा नहीं होगी. बल्कि देश में हो रहे अन्याय, भ्रष्टाचार, अत्याचार के विरोध का शंखनाद होगी. काशी के साथ हो रहे छल के खिलाफ आर-पार का ऐलान होगा. इसलिये, इस यात्रा में सम्मिलित होकर इस देश और वाराणसी के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करें. हर हर महादेव!
वहीं उन्होंने राहुल गांधी का साइकिल चलाते हुए तस्वीर साझा किया है. इसके बाद राहुल गांधी के उनके नामांकन यात्रा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं.
आगामी 10 मई (वैशाख शुक्ल तृतीया अर्थात अक्षय तृतीया) को आपका यह बेटा वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करूँगा।
नामांकन के लिए INDIA गठबंधन के कार्यकर्ताओं का हुजूम राजनारायण पार्क बेनियाबाग से जिला मुख्यालय साइकिल यात्रा के साथ… pic.twitter.com/NWNK1IRpHb
— Ajay Rai🇮🇳 (@kashikirai) April 28, 2024
यात्रा में शामिल होंगे सपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता
अजय राय के साथ सपा और कांग्रेस दोनों के कार्यकर्ता साइकिल जुलूस में शामिल होंगे. कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के मुताबिक नामांकन जुलूस की शुरुआत शुक्रवार को पूर्वाह्न दस बजे बेनियाबाग स्थित लोकबंधु राजनारायण की प्रतिमा को नमन करने के बाद होगी. राजनारायण पार्क से जुलूस चेतगंज होते हुए लहुराबीर पहुंचेगा. यहां अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद यात्रा मलदहिया की ओर प्रस्थान करेगा. मलदहिया चौराहे पर स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को श्रद्धांजलि देने के बाद तेलियाबाग, अंधरापुल होते हुए जुलूस नदेसर स्थित मिंट हाउस जुलूस पहुंचेगा.
गुलाब की पंखुड़ी तक गिरवाने का पैसा नहीं
कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि हमारे पास यात्रा के दौरान अपने ही ऊपर गुलाब की पंखुड़ी गिरवाने का पैसा नहीं है. हम बाबा विश्वनाथ और तुलसी, कबीर व रविदास जैसे महान संतों की नगरी काशी के वासी हैं. यहां की जनता का आशीर्वाद लेकर हम उनके साथ सादगी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने जाएंगे. आगे कहा कि अगर रुपये आते भी हैं तो वह उसे वृद्धाश्रम और अनाथालय में दान करेंगे.
बता दें कि कांग्रेस और सपा के सभी आनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के अलावा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय भी यात्रा में मौजूद रहेंगे.