अमेरिकी दावों को IAF ने नकारा, कहा- पाकिस्तानी F-16 मार गिराए जाने के सबूत हैं
भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि 27 फरवरी को हुई एयर स्ट्राइक में भारतीय मिग-21 ने पाकिस्तानी एफ-16 को मार गिराया था। भारतीय वायुसेना अमेरिकी मीडिया की उन रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया दे रही थी जिसमें भारतीय दावों को गलत करार दिया गया है।
प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका ‘फॉरेन पॉलिसी’ में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक उसके द्वारा की गई गिनती में पाकिस्तान का कोई भी एफ-16 लड़ाकू विमान लापता नहीं पाया गया है और उनमें से किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है। साथ ही यह रिपोर्ट भारत के उन दावों को खारिज करती है कि वायुसेना ने 27 फरवरी को हवाई संघर्ष के दौरान एक पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।
भारत के पास है सबूत-
वायुसेना के सूत्रों का कहना है, ‘विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 विमान को पाक अधिकृत कश्मीर में 7-8 किलोमीटर भीतर मार गिराया था।’ साथ ही इस बात की भी पुष्टि की कि पाकिस्तानी वायुसेना के लिए रेडियो कम्युनिकेशन को इंटरसेप्ट किया गया था। उसके अनुसार 27 फरवरी को जिन एफ-16 विमानों ने भारत पर हमला किया था उनमें से एक उनके बेस पर नहीं लौटा था।
28 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी एफ-16 द्वारा दागी गई एएमआरएएएम मिसाइल के टुकड़े सबूत के तौर पर दिखाए थे जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि पाकिस्तान ने कश्मीर में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए हवाई हमले के दौरान अमेरिका निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया था।
क्या कहती है अमेरिकी पत्रिका-
अमेरिकी पत्रिका के अनुसार, पाकिस्तान के एफ-16 बेड़े की गणना के दौरान अमेरिका ने पाया कि सभी विमान मौजूद हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा जो सीधे तौर पर भारत के इस दावे के विपरीत है कि उसने फरवरी को हुई झड़प में उसका एक लड़ाकू विमान मार गिराया था।
यह भी पढ़ें: भारत ने पाक के झूठे दावों की खोली पोल, मांगा दो मिग गिराने का वीडियो
यह भी पढ़ें: जिस पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को भारत ने मार गिराया था सामने आई फोटो
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)