चार दिवसीय टेस्ट : पहले दिन न्यूजीलैंड-ए बैकफुट पर
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंडिया-ए ने दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को न्यूजीलैंड-ए को बैकफुट पर धकेल दिया है। मेजबान टीम के गेंदबाजों के सामने किवी टीम अपनी पहली पारी में 211 रनों पर ही ढेर हो गई। हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया-ए ने भी 33 रनों पर अपना एक विकेट खो दिया है।
also read : अयोध्या में 2019 से पहले बनेगा राम मंदिर : मंत्री
स्टम्प्स तक प्रियंक पांचाल 14 और श्रेयस अय्यर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं
न्यूजीलैंड-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन शार्दूल ठाकुर और कर्ण शर्मा की आगुआई में मेजबान टीम के गेंदबाजों के सामने वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। शार्दूल और कर्ण ने तीन-तीन विकेट लिए। शहबाज नदीम को दो विकेट मिले।
चौथे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी
न्यूजीलैंड ने 34 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे। यहां से जीत रावल (48) और कोलिन मुनरो (65) ने चौथे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 116 के कुल स्कोर पर शार्दूल ने रावल को अर्धशतक पूरा करने से दो रनों से रोक उन्हें पवेलियन भेज दिया।
टिम सेल्र्फट ने 44 रनों की पारी खेल टीम के लिए संघर्ष किया
मुनरो 150 के कुल स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 82 गेंदों का सामना किया और आठ चौके तथा दो छक्के लगाए। अंत में टिम सेल्र्फट ने 44 रनों की पारी खेल टीम के लिए संघर्ष किया लेकिन दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका।
खेल खत्म होने तक इंडिया-ए को दूसरा झटका नहीं लगने दिया
अपनी पहली पारी खेलने उतरी इंडिया-ए का खाता भी नहीं खुला था कि रवि कुमार समर्थ पवेलियन लौट लिए। हालांकि इसके बाद पांचाल और अय्यर ने दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया-ए को दूसरा झटका नहीं लगने दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)