RSS कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मनाया स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र की संस्कृति सभ्यता और धर्म की रक्षा का संकल्प दिवस - रामाशीष
काशी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भवनों एवं कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयों पर स्वयंसेवक, कार्यकर्ताओं ने ध्वज फहराकर राष्ट्रगान किया. वंदेमातरम एवं भारत माता के जयघोष के साथ राष्ट्रधर्म निभाने का संकल्प लिया.
Also Read: SBI ग्राहकों को बड़ा झटका ! आज से ईएमआई दर में हुआ इजाफा…
लंका के माधवकुंज भवन में विश्व संवाद केन्द्र काशी के कार्यालय पर प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य रामाशीष, पू.उ.प्र. क्षेत्र के क्षेत्र पर्यावरण संयोजक अजय, काशी विभाग प्रचारक नितिन ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर रामाशीष ने कहा कि 15 अगस्त 1947 में प्राप्त केवल स्वतंत्रता दिवस ही नही है बल्कि एक अरब चालीस करोड़ आबादी का संकल्प दिवस भी है. संकल्प इस बात का कि राष्ट्र की संस्कृति सभ्यता और धर्म की रक्षा होती रहे.
जगह-जगह पाकिस्तान के झंडे फहराना दुर्भायपूर्ण
उन्होंने कहा कि जगह-जगह पाकिस्तान के झंडे फहराए जाने का दूरभाग्यपूर्ण समाचार प्राप्त होता रहता है. ऐसी शक्तियों को राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में रखकर कठोर दण्ड देने की सिद्धता दिखानी पड़ेगी. इनके समर्थकों को पहचानकर वोट के अधिकार से वंचित करने का अभियान लेना होगा. पाकिस्तान जिंदाबाद या पाकिस्तान का झंडा लहराना यह अभिव्यक्ति की आजादी नहीं बल्कि देशद्रोही गतिविधि के अंदर आता है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, मंदिर विध्वंश की घटना हमारी आंखें खोलने के लिए पर्याप्त हैं. संविधान-संविधान चिल्लाने वाले धूर्त न केवल हिंदू समाज बल्कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आत्मा को दुख पहुंचाने वाले हैं.
Also Read: वाराणसी के डीआईजी रेंज और डीसीपी गोमती जोन को मिला मेडल
कॉमन सिविल कोड समय की मांग
कॉमन सिविल कोड समय की मांग है. इस मांग को सरकार जितना शीघ्र मानकर कॉमन सिविल कोड लागू कर राष्ट्र की भावना का सम्मान करेगी, उतना ही राष्ट्र के लिए अच्छा होगा. इस अवसर पर विश्व संवाद केन्द्र काशी के डा. अजय परमार, केन्द्र प्रमुख राघवेन्द्र, काशी दक्षिण भाग प्रचारक आदर्श समेत अन्य स्वयंसेवक, कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सिगरा स्थित प्रान्तीय कार्यालय पर अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य गुणवन्त कोठारी ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण में वरिष्ठ प्रचारक अमरनाथ, गौरीशंकर उपस्थित रहे. गोदौलिया स्थित घटाटे राम मन्दिर कार्यालय पर पू.उ.प्र.क्षेत्र व्यवस्था प्रमुख जय प्रकाश ने एवं माधव सेवा प्रकल्प लोहता पर पू.उ.प्र.क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्धवीर ने ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता सत्यनारायण पीपलवा, वरिष्ठ प्रचारक श्यामजी, प्रान्त सह सेवा प्रमुख पवन समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया.