जम्मू-कश्मीर की स्थिति सामान्य, जश्न-ए-आजादी के लिए हुई फुल ड्रेस रिहर्सल
जम्मू-कश्मीर सरकार ने कहा है कि कश्मीर घाटी में प्रतिबंधों में चरणबद्ध तरीके से ढील दी जा रही है और जम्मू संभाग में स्थिति पूरी तरह से सामान्य स्थिति बहाल हो गई है।
सरकारी प्रवक्ता रोहित कंसल ने श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र में प्रतिबंध लगभग पूरी तरह हटा लिए गए हैं, लेकिन कश्मीर के कुछ इलाकों में अभी प्रतिबंध हैं।
रोहित कंसल ने कहा कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह के पूर्वाभ्यास के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।
उन्होंने बताया कि राज्य भर में समारोहों के सुचारु रूप से आयोजन के लिए सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है।
फर्जी सूचनाएं फैलाने वालों पर नजर-
स्थानीय अधिकारियों द्वारा स्थिति के आकलन के आधार पर कश्मीर घाटी के विभिन्न इलाकों में प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी।
रोहित कसंल ने यह भी कहा कि ट्वीटर पर फर्जी सूचनाएं डालने वालों पर नजर रखी जा रही है। लोगों में दुर्भावना फैलाने वाले संदेशों से भी कानूनी प्रक्रिया के अनुसार सही तरीके से निपटा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सरकारें किसी दल की नहीं, देश की होती हैं
यह भी पढ़ें: बकरीद पर भारत ने ऑफर की मिठाई, पाकिस्तान ने लेने से किया इंकार