स्वतंत्रता दिवस 2024: पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं…
स्वतंत्रता दिवस 2024: देश आज अपनी आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस के इस खास पावन मौके को उत्साह स्वरूप मनाने और इस स्वतंत्रता को दिलाने के लिए अपना लहू बहाने वाले शहीदों को याद करने के लिए विशेष कार्यक्रमों का देश भर में आयोजन किया जा रहा है. इसमें गीत,भाषण, नाटक और तमाम सारी प्रस्तुतियों के साथ शहीदों के इस ऋण के लिए उन्हें धन्यवाद और श्रंद्धाजलि दी जा रही है. वहीं इस खास मौके पर देश के वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए देश के कई बडे़ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए देशवासियों को बधाई दी है.
पीएम मोदी ने दी ये बधाई
स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट से देशवासियों को बधाई दी है. इसमें उन्होंने लिखा है कि, ”सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद! Independence Day greetings to my fellow Indians. Jai Hind!”
सीएम योगी ने दी बधाई
स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट से देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि ”प्रदेश वासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं! मां भारती की स्वाधीनता के महायज्ञ में स्वयं की आहुति देने वाली सभी हुतात्माओं को कोटि-कोटि नमन! अपने अमर बलिदानियों के सपनों के भारत का निर्माण हम सभी की शीर्ष प्राथमिकता है”
राहुल गांधी ने दी बधाई
स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट से देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि ”सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. हमारे लिए स्वतंत्रता सिर्फ एक शब्द नहीं – संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों में पिरोया हुआ हमारा सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है. यह शक्ति है अभिव्यक्ति की, क्षमता है सच बोलने की और उम्मीद है सपनों को पूरा करने की. जय हिंद.”
अमित शाह ने लिखा
स्वतंत्रता दिवस पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट से देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि, ”समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.आज का दिन सभी भारतवासियों के लिए राष्ट्र के प्रति निष्ठा, कर्त्तव्य व शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिन है. उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करवाने के लिए योगदान दिया. आइए, आज हम सभी भारत को विश्व में सबसे आगे ले जाने का संकल्प लें और आजादी के नायकों के सपनों के भारत का निर्माण करें.”
Also Read: जानें ध्वजारोहण और ध्वजफहराने में क्या है अंतर ?
बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा
स्वतंत्रता दिवस पर बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने एक्स अकाउंट से देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि”78वें स्वतंत्रता दिवस की देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों व उनके परिवार वालों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आज का दिन देश के लगभग 140 करोड़ गरीब मेहनतकश बहुजनों के लिए तभी विशेष होगा जब वे दरिद्रता से मुक्त अपना व अपने परिवार का जीवन खुश व खुशहाल पाएंगे.” इसके साथ ही दूसरे पोस्ट में मायावती ने लिखा है कि, ”यह तभी संभव है जब केन्द्र व यूपी सरकार की सोच ’हर हाथ को काम देने वाली’ सही संवैधानिक व सच्ची अम्बेडकरवादी होगी जैसा कि यूपी में चार बार रही बीएसपी की सरकार द्वारा कल्याणकारी राज्य के मिसाल के रूप में कार्य करके दिखाया गया. सरकार भावनात्मक मुद्दों के जरिए जनता का ध्यान न भटकाए. ”