स्वतंत्रता दिवस 2021 : लाल किले पर भारी पुलिस बल तैनात, हर खतरे से निपटने को तैयार
स्वतंत्रता दिवस 2021 समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इस मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पुलिस मुस्तैदी से तैनात है।
15 अगस्त को लेकर अलग-अलग तरह के इनपुट दिल्ली पुलिस को मिले हैं। हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।
पुलिस हवा से लेकर जमीन तक हर खतरे से निपटने को तैयार है। ऐसा पहली बार हुआ है जब सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाल किले की प्राचीर के सामने बड़े-बड़े कंटेनर लगाए गए हैं।
5 हजार जवान तैनात-
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाल किला की सुरक्षा में लगभग 5 हजार जवान तैनात रहेंगे। भारी संख्या में सेना के जवान, अर्ध सैनिक बल और पुलिस रहेगी।
लालकिला और आसपास के इलाके की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर लगभग 300 की संख्या में सीसीटीवी कैमरे और 9 एंटी ड्रोन रडार भी तैनात किए गए हैं।
हवाई हमले का अलर्ट-
हवाई हमले को लेकर अलर्ट जारी है। इसके चलते एंटी एयरक्राफ्ट गन ऊंची इमारतों पर लगाई है। फेस रिकॉग्निशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
लाल किला के आसपास मचान भी बनाई गई हैं, जहां पर स्नाइपर्स तैनात रहेंगे। ऊंची इमारतों पर भी स्नाइपर्स को तैनात किया जाएगा।
दिल्ली की सभी सीमाओं को 24 घंटे पहले सील कर दिया जाएगा। किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए भी सुरक्षा इंतजाम किया गया है।
इस चीजों की मनाही-
किसी भी तरह के एयर बैलून, ड्रोन आदि को उड़ाने की मनाही है। सुबह जब तक राष्ट्रीय समारोह चलेगा तब तक पतंग उड़ाने की भी मनाई रहेगी।
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुआ निरहुआ का पॉवरफुल देशभक्ति गीत ‘ये मेरा प्यारा इंडिया’
यह भी पढ़ें: 26 जनवरी क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस, पढ़ें इससे जुड़े हर सवाल का जवाब
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]