नहीं चले कोहली, भारत 150 पर आलआउट तो ऑस्ट्रेलिया के गिरे 7 विकेट
AUS vs IND 1st Test: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत सीरीज का पहला मुकाबला आज पर्थ में खेला जा रहा है. भारत यह मैच रोहित शर्मा और शुभगम गिल के बिना खेल रहा है. इस मैच में बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी अटैक के सामने भारत ने घुटने टेक दिए और महज 150 रन के स्कोर पर पूरी टीम पैवेलियन लौट आई. डेब्यूडेंट नितीश कुमार रेड्डी ने सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली.
फिर फ्लॉप हुआ टीम का टॉप आर्डर…
बता दें कि, एक बार फिर भारतीय टीम का फ्लॉप शो जारी रहा. पर्थ टेस्ट में भारत ने पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गंवाया. यशस्वी 8 गेंद खेलकर मिचेल स्टार्क के खिलाफ डक पर आउट हुए. इसके बाद जोश हेजलवुड ने देवदत्त पडिक्कल को डक और विराट कोहली (5) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया.
ओपनर केएल राहुल एक अच्छी पारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन 23वें ओवर में तीसरे अंपायर द्वारा विवादित अंदाज में 26 रन पर विकेट गंवा बैठे. मिचेल स्टार्क ने ओवर की दूसरी गेंद लेंथ बॉल डाली थी और राहुल ने गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की.ऑनफील्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया और फिर पैट कमिंस ने रिव्यू ले लिया. रिप्ले में पता चला कि बल्ले के पास गेंद के आते ही हरकत हुई और तीसरे अंपायर ने राहुल को आउट करार दिया. दूसरी ओर जिस समय स्पाइक नजर आया उस समय बल्ला भी पैड से टकराया था, जिसके चलते अंपायर के फैसले की आलोचना हो रही है.
ऋषभ पंत और नितिश रेड्डी ने खेली बहुमूल्य पारी
ऋषभ पंत ने 78 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली. वहीं, डेब्यूडेंट नितिश कुमार रेड्डी ने 59 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली. दोनों ही बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने.
ALSO READ : मोहनसराय: ट्रान्सपोर्ट नगर आंदोलन के अगुआ छेदी बाबा के निधन से किसानों में शोक
जोश हेजलवुड ने चटकाए 4 विकेट
पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भारत के खिलाफ जोश हेजलवुड ने 13 ओवर में 29 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए. वहीं, पैट कमिंस, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे.
ALSO READ : सभी बोर्ड्स की मान्यता रद्द कर, गुरुकुल परिषद की स्थापना हो: गोपाल राय
ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पैवेलियन वापस…
इतना ही नहीं भारत के 150 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बुमराह के ताबड़तोड़ तीन विकेट लेने के बाद बैकफुट पर आ गई. हाल यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया के छह खिलाड़ी 42 रन ही बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. इसमें बुमराह ने तीन, सिराज ने एक और हर्षित राणा ने एक विकेट हासिल किया है.