वेस्टइंडीज और भारतीय टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी से अहमदाबाद स्टेडियम में खेला जाएगा। वही सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि मैच शुरू होने से पहले टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव हो गए है। इस वजह से भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं साथ ही मैच पर भी संकट मंडरा रहा है। आइये आपको बताते हैं कौन से खिलाड़ी पॉजिटिव हुए हैं।
ये दिग्गज खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव:
वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से इसकी पुष्टि नही की गई है। अगर बोर्ड यह सुनिश्चित करता है तो भारतीय टीम की मुश्किलें बढती नजर आ रही है।
ये खिलाड़ी वनडे सीरीज से हुए बाहर:
6 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर समेत 4 सहयोगी स्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब इन खिलाड़ियों को क्वारन्टीन कर दिया गया है। वही जब इन खिलाड़ियों के दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर के बाद ही ये टीम का हिस्सा हो सकते हैं। बता दें कि अहमदाबाद में शुरू होने वाला यह मुकाबला भारत का 1000वां वनडे इंटरनेशनल मैच होगा।
भारत की वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।
यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने विराट कोहली के शादी को लेकर दिया विवादित बयान, जानिए क्या कहा
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)