IND vs SA : तीन दशकों का सूखा खत्‍म करना चाहेगी भारतीय टीम

0

स्पोर्ट्स : भारत के लिए हमेशा ही साउथ अफ्रीका का दौरा कठिन चुनातियों में से एक रहा है. इस साल भी भारत का यह दौरा चुनौतियों से कम नहीं होगा. भारतीय टीम जहाँ अफ्रीका में तीन दशक का सूखा ख़त्म करना चेहेगी वहीँ अफ्रीका टीम घर में अपनी जीत को बरकरार रखना चाहेगी. आपको बता दें कि 1992 में पहली बार दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज हुई थी जिसके बाद से अब तक भारत को जीत का इंतजार है.
भारत के दौरे की शुरुआत आगामी टी-20 सीरीज से होगी जहाँ भारत इस दौरे में तीन टी-20, तीन वनडे और तीन टेस्ट सीरीज खेलेगी. खास बात यह है कि यह पहला दौरा होगा जब तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान अलग- अलग होंगे.

आपको बता दें कि टी-20 में सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगें तो वहीँ वनडे में टीम की कमान बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में होगी जबकि टेस्ट की कमान फिर रोहित शर्मा के हाथों में होगी. सफ़ेद बाल का जिम्मा इस बार पूरा युवाओं के हाथ में होगा जबकि टेस्ट टीम में अनुभवी खिलाडियों की वापसी होगी. इस बार सफ़ेद क्रिकेट में विराट कोहली नदारद रहेंगे. वहीँ अफ्रीका ने भी अपनी टी-20 और वनडे टीम भो घोषित क्र दी है जिसके कमान इस बार ईडन मर्कराम के हाथों में होगी .जबकि बावुमा फिर से टेस्ट टीम के कमान संभालेंगे.

टी-20 मैचों के लिए शेड्यूल …

तारीख मैच वेन्यू समय
10 दिसंबर पहला T20 डरबन शाम 7:30 बजे
12 दिसंबर दूसरा T20 गाकेबेहरा शाम 08:30 बजे
14 दिसंबर तीसरा T20 जोहान्सबर्ग शाम 08:30 बजे

 

इंतजार खत्म ! Dunki का ट्रेलर हुआ जारी, फिल्म में इमोशन और ड्रामा का मिलेगा डबल डोज

भारत और साउथ अफ्रीका की टी-20 टीम

टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन(विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

साउथ अफ्रीका की टी20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीत्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20),डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More