IND vs ENG: भारत की आक्रामक शुरूवात, हार सकती है इंग्लैंड

इंग्लैंड ने 192 रन का लक्ष्य दिया

0

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में जो रूट के शतक की बदौलत 353 रन बनाए. जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 307 रन बना सकी. इसमे ध्रुव जुरेल के 90 रनों का अहम् योगदान रहा.

दूसरी पारी में इंग्लैंड 145 रन में सिमटी-

मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे. वहीं, भारत की पहली पारी आज 307 रन पर खत्म हुई थी. पहली पारी के आधार पर इंग्लिश टीम को 46 रन की बढ़त मिली थी. ऐसे में इंग्लिश टीम की कुल बढ़त 191 रन की हुई और भारत के सामने 192 रन का लक्ष्य है. रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट झटके. यह उनका टेस्ट में 35वां फाइव विकेट हॉल था. वहीं, कुलदीप ने चार विकेट झटके और रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला.

भारत की दूसरी पारी में आक्रामक शुरुआत

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारत को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक शुरुआत दिलाई है. आठओवर में टीम इंडिया ने बिना विकेट खोये 40 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड ने 192 रन का लक्ष्य दिया है.

कुलदीप ने ढाया कहर

इंग्लैंड के दूसरी पारी में कुलदीप यादव की फिरकी का जादू चला और उन्होंने अपनी जाल में अंग्रेजी बालेबाजों को फंसते हुए ४ विकेट अपनी छोली में डाले. कुलदीप ने दूसरी पारी में चार विकेट लेकर इंग्लैंड पर कहर बन कर टूटे तो दूसरी तरफ आश्विन ने भी जादू बिखेरा.

आश्विन ने कुंबले का तोडा रिकॉर्ड

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में चौथे टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पोप को आउट कर इतिहास रच दिया. टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज आश्विन ने पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड तोड़ दिया.

नहीं रहे ‘ड्रीम गर्ल’ के इंदर राज, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

कुंबले की बराबरी

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट लिए. इसके साथ ही उन्होंने अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.अश्विन ने 99वें टेस्ट में ही उनकी बराबरी कर ली. उनके टेस्ट में अब कुल 507 विकेट हो गए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More