IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को दी पटखनी, जीती सीरीज

5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत की लगातार तीसरी जीत

0

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रही पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला टीम इंडिया ने जीत लिया है. इसी के साथ सीरीज भी भारतीय टीम ने अपने नाम कर ली है. रांची में खेले जा रही चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से मैच हराकर मुकाबला जीत लिया है. ध्यान दीजिएगा, यहां भी रोहित एंड कंपनी ने अपनी जीत की कहानी चौथे दिन ही लिखी है. इंग्लैंड ने भारत के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने हासिल किया. आपको बता दें कि 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत की लगातार तीसरी जीत है.

नामुमकिन को किया मुमकिन

गौरतलब है कि रांची में भारत के लिए टेस्ट जीतना नामुमकिन लग रहा था लेकिन गिल और ध्रुव की जोड़ी ने अपने खेल का खूंटा गाड़ते हुए नामुमकिन को मुमकिन कर दिया. दोनों ने मुश्किल वक्त में गजब का खेल के प्रति संयम दिखाया और अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिला दी. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी की. दूसरी पारी में ध्रुव जुरेल 39 रन जबकि गिल 52 रन बनाकर नाबाद रहे.

एक दशक बाद हुआ ऐसा कारनामा-

भारत ने रांची टेस्ट जीतकर वो भी कर दिखाया, जो साल 2013 के बाद सिर्फ दूसरी बार देखने को मिला है. ये दूसरी बार है जब भारत ने टेस्ट क्रिकेट में 150 प्लस स्कोर का सफल चेज 2013 के बाद किया है. भारत ने रांची में इंग्लैंड को हराकर घरेलू जमीन पर लगातार 17वीं टेस्ट जीत दर्ज की है, जो कि उसने 2013 से 2014 के बीच दर्ज की है.

शुभमन गिल के टेस्ट करियर का छठा अर्धशतक

आपको बता दें कि हमेशा मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शानदार खेल दिखाया है. इतना ही नहीं यह भी वही मौका है जब गिल ने अपने टेस्ट करियर का छठा अर्धशतक लगाया. उन्होंने शोएब बशीर की गेंद पर छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने ध्रुव जुरेल के साथ 50 से ज्यादा रन की साझेदारी भी की.

स्पिन के जाल में फंसी अंग्रेजों की टीम

आपको बता दें कि इस बार इंग्लैंड की टीम स्पिन के जाल में फंस गई. मैच की पहली पारी में जहां जडेजा ने पांच विकेट झटके तो दूसरी पारी में आश्विन और कोहली के आगे इंग्लिश पूरी तरह नतमस्तक दिखे. दूसरी पारी में अश्विन (R Ashwin) को 5 और कुलदीप को 4 और जडेजा को 1 विकेट मिला.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More