भारत ने जीता पर्थ टेस्ट, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
IND vs AUS: पर्थ में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के हार की पटकथा लिख दी है. टीम इंडिया ने पर्थ में ये कमाल किया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट 295 रनों से हरा दिया है जो कि विदेश में उसकी सबसे बड़ी जीत है . पर्थ में 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा था, जिसे जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है.
भारत न लिया बदला…
बता दें कि, भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 534 रनों का लक्ष्य रखा था. इस विशाल स्कोर तक चढ़ने में ऑस्ट्रेलिया की टीम नाकाम रही और वहीँ, भारत की आक्रामक गेंदबाजी की बदौलत यह जीत हासिल की. कप्तान बुमराह की अगुवाई में भारत के पेस अटैक ने दोनों ही पारियों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नाक में दम करके रख दिया. जिससे पर्थ में भारत को बड़ी जीत तो मिली, साथ ही उसका बदला भी पूरा हो गया.
18 में हारे 24 में हराए…
गौतलब है कि 2018 में जब भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आया था तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों के बड़े अंतर से हराया था. आप सोच रहेंगे कि ऐसा कैसे तो बता दें कि, इसके तार पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पर खेले पिछले मैच से जुड़े हैं. तब भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी.
ALSO READ : नोट की माला चोरी होने पर बौखलाया दूल्हा, किया कुछ ऐसा कि, वायरल हुआ वीडियो…
136 साल का रिकॉर्ड टूटा, ऑस्ट्रेलिया हारा
ऑस्ट्रेलिया के सामने पर्थ टेस्ट में 534 रन का लक्ष्य था, जिसका पीछा करते हुए उन्होंने टॉप के अपने 4 विकेट सिर्फ 29 रन पर गंवा दिए. नतीजा ये हुआ कि इससे 136 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टॉप के 4 बल्लेबाज साल 1888 में मैनचेस्टर में खेले टेस्ट में 38 रन पर आउट हुए थे.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 89 रन ट्रेविस हेड ने बनाए. उनके अलावा मिचेल मार्श ने 47 रन की पारी खेली. मगर ये उस पहाड़ जैसे स्कोर की चढ़ाई करने के लिए काफी नहीं रहे जो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सेट किए थे.
ALSO READ : 2027 छोड़िए 47 के बारे में भी न सोचें… केशव प्रसाद मौर्य
नीतीश रेड्डी का ऑलराउंडर प्रदर्शन…
इस मैच में डेब्यू करने वाले नितीश रेड्डी का प्रदर्शन शानदार रहा जहाँ उन्होंने पहली पारी में 41 और दूसरी पारी में शानदार 38 रनों की पारी खेली जिसके चलते भारत एक विशाल स्कोर तक पहुँच पाया और शानदार गेंदबाजी क्र ऑस्ट्रेलिया के मार्श को बोल्ड किया और भारत की वापसी कराई.