IND vs AUS: कोहली को मिली सजा, ICC ने लगाया जुर्माना…

0

Melbourne: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी सीरीज तीसरा चौथा मैच का आज से मेलबर्न में खेला जा रहा है. वहीं, मैच के पहले दिन भारत के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली विवादों में फंस गए हैं. कोहली ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज सैम कोनस्टास से भिड़ गए. इसी हरकत के चलते ICC ने कोहली को सजा सुनाई है. इस सजा के साथ कोहली की जेब पर असर पड़ेगा साथ ही उनके मार्कशीट में डिमेरिट प्वाइंट भी दर्ज हो गया है. कहा जा रहा है कि कोहली को ICC नियम का दोषी पाया गया है.

कोहली कोड ऑफ़ कंडक्ट के पाए गए दोषी…

बता दें कि कोहली को ICC के कोड ऑफ़ कंडक्ट के आर्टिकल 2.12 के मुताबिक दोषी पाया गया है. ICC के नियम में कहा गया है कि क्रिकेट में किसी भी प्रकार का शारीरिक संपर्क निषिद्ध है. अगर खिलाड़ी जानबूझकर, लापरवाही से या और लापरवाही से चलते या दौड़ते हैं या किसी खिलाडी या अंपायर से कंधा टकराते हैं तो इसे नियम का उल्लंघन माना जाएगा.

ALSO READ : वाराणसी: गिरफ्त में आया मासूम का हत्यारा, भागते समय पुलिस ने गोली मारकर किया जख्मी…

भारतीय दिग्गजों ने कोहली को ठहराया जिम्मेदार…

घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ भारत के दिग्गजों ने भी कोहली को इसका दोषी ठहराया. माना जा रहा है कि इस सजा के लिए कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लग सकता है. इतना ही उनपर एक मैच का बैन भी लग सकता है. हालांकि अभी ऐसा कुछ नहीं है .यह भी कहा जा रहा है कि कोहली को सजा भी न मिले इसके पीछे दो कारण है.

ALSO READ : महाकुंभ को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार पर उठाए सवाल…

पहला- कोनस्टास ने कोहली का बचाव किया है और दूसरा कोहलीस घटना में अकेले शामिल नहीं है. इसमें कोनस्टास ने भी कोहली से बहस की थी जिसके चलते कोहली को सजा नहीं मिल सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More