IND vs AUS: फाइनल मुकाबला आज, भारत के पास चैंपियन बनने का मौका

भारत के पास पहली बार टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने का मौका

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत ( INDIA)  और ऑस्ट्रेलिया ( AUSTRALIA) महिला टीम के बीच तीन मैचों की सीरीज का फाइनल ( FINAL) और निर्णायक मुकाबला आज मुंबई (MUMBAI) के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में शाम 7 बजे से खेला जाएगा, जिसका सीधा टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा. दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. भारत का इरादा आज के मैच में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्वदेश में पहली बार टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीत का होगा. हरमनप्रीत कौर ( HARMANPRETT KAUR) की अगुआई वाली भारतीय टीम के पास डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के साल की शुरुआत इस फॉर्मेट में जीत के साथ करने का मौका है.

द्विपक्षीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया भारी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच द्विपक्षीय टी20 सीरीज में से केवल एक में जीत दर्ज की है, जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने एकमात्र सीरीज 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया में जीती थी और इस टीम के खिलाफ उसकी उपलब्धियों में यह शीर्ष पर है. भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को रेकॉर्ड नौ विकेट से हराया था, लेकिन दूसरे मैच में मेजबान टीम को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

बिना बदलाव के उतर सकती है टीम इंडिया

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ डिसाइडर मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर बिना टीम में बदलाव किए मैदान में उतरा सकती है. क्यूंकि पिछले मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग काफी खराब रही थी और इसी वजह से हार का सामना भी करना पड़ा. ऐसे में मेजबान भारतीय टीम को आज पूरा दम लगाना होगा, ताकि टी20 सीरीज जीत सकें.

ये भी पढें: WEATHER: नोएडा में ठंड नैनीताल से ज्यादा, धूप से कई जिलों में थोड़ी राहत

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह, तितास साधू, पूजा वस्त्राकर.

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली(कप्तान/विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एलिस पैरी, एश्ले गार्डनर, फीबी लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, मेगन शुट्ट.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More