IND vs AFG: सीरीज बचाने के लिए भारत से भिड़ेगा अफगानिस्तान
14 महीने बाद वापसी कर रहे कोहली
IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज इंदौर के होल्कर मैदान में खेला जायेगा. भारत आज का मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी. वहीं अफगानिस्तान इसे रोकने के लिए अपना पूरा जोर लगाएगी. टीम इंडिया पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. जून 2024 में होने वाले टी-20 विश्वकप से पहले भारत की यह आखिरी सीरीज है. रोहित और उनकी टीम यह सीरीज जीतकर इसपर कब्ज़ा करना चाहेगी.
14 महीने बाद वापसी कर रहे कोहली
आपको बता दें कि विराट कोहली 14 महीने के बाद टी-20 में वापसी कर रहे हैं. विराट ने अंतिम बार 2022 के टी-20 विश्वकप में खेला था इसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं. बता दें कि हार्दिक, सूर्य, किशन की गैर मौजूदगी के बाद अचानक रोहित- विराट को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में जगह दी गई. यही कारण है कि विराट इस मैच में रन बनाकर अपने आलोचकों को जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. उन्होंने एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक भी इस देश के खिलाफ लगाया है.
मुजीब से रहना होगा सावधान
अफगानिस्तान की टीम में राशिद खान भले ही न हों, लेकिन इस टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता. मुजीब उर रहमान ने पिछले मैच में 21 रन पर दो विकेट लेकर दिखाया कि उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं है. तेज गेंदबाज नवीन उल हक और फजलहक फारूकी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन ये दोनों खतरनाक होते हैं.
Lohri 2024: लोहड़ी का पर्व आज, जानें शुभ मुहुर्त और पूजन विधि
दोनों देशों की प्लेइंग-11 …
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव,रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार तथा आवेश खान.
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई/रहमत शाह, इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल- हक तथा फजलहक फारूकी.