इंस्टाग्राम पर बिना पैसे खर्च किए ऐसे बढाएं फॉलोअर्स….
आज हर दूसरा-तीसरा व्यक्ति इंस्टाग्राम पर एक्टिव है. फिर चाहे वह इंस्टाग्राम पर सामग्री बनाता हो या केवल रील देखने के लिए इस्तेमाल करता हो. ऐसे में कई बार लोगों को इंस्टाग्राम पर कंटेंट बनाते समय फॉलोअर्स की काफी कमी देखने को मिलती है. यही नहीं, कुछ लोगों की रील्स पर व्यू नहीं आता या अकाउंट पर ज्यादा इंगेजमेंट नहीं आता है . ऐसे में लोग हताश हो जाते हैं. यदि आप भी इंस्टाग्राम की इस दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो, ये खबर आपके लिए है. क्योंकि, यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि, आप कैसे आप बिना पैसे खर्च किए अपने अकाउंट की रिच बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे ..?
इन बातों का रखें ध्यान
इंस्टाग्राम पर अपनी लोकप्रियता बढ़ाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले याद रखना होगा कि हमेशा अपनी असली फोटो को प्रोफ्राइल पिक्चर पर लगाएं. इसके बाद आपका यूजरनेम सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए अपने यूजरनेम को यूजर और सर्च फ्रैंडली रखें. यह सब करने के बाद अपना बिजनेस अकाउंट सुरक्षित रखें. वहीं कई लोग अपना अकाउंट निजी रखते हैं, जिसकी वजह से केवल चुने हुए लोग ही आपका कंटेंट देख पाएंगे. आपको अपना अकाउंट प्राइवेट के बजाय क्रिएटर या बिजनेस करना होगा, अगर आपको अधिक लोगों तक पहुंच बनानी है.
कंटेंट पर करें काम
अकाउंट के में बदलाव के बाद अब बात करते है कंटेट के बारे में… इसमें सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह है कि आप जो भी कंटेंट पोस्ट करें, वह यूजर्स के काम का हो यानी जिससे जानकारी मिलती है. साथ ही, कंटेंट की क्वालिटी और टॉपिक का खास ख्याल रखें. ट्रेंड को फॉलो करें और ट्रेंडिंग गानों पर रील्स पोस्ट करें. इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर उपलब्ध फिल्टर्स का भी इस्तेमाल करें. इससे आपकी फोटो और वीडियो की गुणवत्ता बढ़ती है. यदि आपकी पोस्ट अच्छी तरह से दिखती है तो लोग आपकी प्रोफाइल पर आते हैं. पोस्ट करने से पहले फोटो-वीडियो के साथ बेहतरीन कैप्शन और हैश टैग जोड़े.
क्या है पोस्ट का सही समय ?
जब आप इंस्टाग्राम पेज को बिजनेस प्रोफाइल में बदलते हैं तो, आपका प्रोफेशनल डैशबोर्ड दिखाई देने लगता है. यदि आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपकी प्रोफाइल रीच से लेकर इंगेजमेंट रेट तक सभी जानकारी आपके सामने खुल जाएगी. अगर आप फॉलोअर्स का विकल्प चुनते हैं, तो आपको सबसे नीचे एक ग्राफ दिखाई देगा. इसमें समय और कितने फॉलोअर्स एक्टिव हैं पता चलेगा. इसका अर्थ है कि जब ज्यादा फॉलोअर्स एक्टिव शो देखते हैं, उसी समय पर आपको पोस्ट शेयर करनी है. इससे आपकी प्रोफाइल पर अधिक लोगों का आएंगे. हर दिन एक या दो रील पोस्ट करें और अपने खाते को सुरक्षित रखें.
Also Read: एंड्रॉयड डिवाइस पर मंडरा रहा है खतरा, जानें कैसे करें बचाव ?
रिच बढाने के लिए करें ये काम
अब आपको इंस्टाग्राम पेज की रीच बढ़ाने के लिए धन खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी. इसके लिए आपको अधिक व्यू या फॉलोअर्स खरीदने की भी जरूरत नहीं होगी. ऐसा करने के बाद इंस्टाग्राम आपका अकाउंट बंद भी कर सकता है. शुरुआत में आपको एड्स भी नहीं लगाने की जरूरत है. इसके लिए आपका सामग्री ऊपर बताए गए सभी आवश्यक नियमों को पूरा करता हुआ होना चाहिए. रील पोस्ट होते ही उसे अपने विशिष्ट फॉलोअर्स को शेयर करें. स्टोरी पर शेयर करना आपके सलेक्टेड फॉलोअर्स तक पहुंचता है और दूसरों को भी दिखाता है. यदि वह शेयर करते हैं, तो उनके फॉलोअर्स भी आपकी प्रोफाइल देखेंगे. साथ ही ऊपर बनाई गई सभी बातों पर ध्यान देते हैं तो, आप एक समय के बाद अकाउंट में बदलाव जरूर देखेंगे . आपको अकाउंट की रिच धीमे – धीमे बढ़ जाएगा.