लखनऊ में MI बिल्डर के 16 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
रियल एस्टेट कारोबारियों में हड़कंप
लखनऊ: प्रदेश में होने वाले उपचुनाव और त्यौहार के पहले इनकम टैक्स ने बड़ी छापेमारी की है. आयकर विभाग ने MI के बिल्डर के 16 ठिकानों पर एकसाथ छापा मारा है. बताया जा रहा है कि आज सुबह इनकम टैक्स विभाग ने MI के कादिर अली के ठिकानों पर पहुंच छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश के बड़े बिल्डरों में शामिल एमआई ग्रुप के कादिर अली के करीब 16 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा चल रहा है. एमआई ग्रुप के मालिक कादिर अली के गोमती नगर स्थित ऑफिस पर भी छापा मारा गया है.
सुबह से जारी है कार्यवाही…
बता दें कि MI के मालिक कादिर अली के दफ्तरों और घर और कार्यालयों में सुबह से इनकम टैक्स की कार्यवाही जारी है. कहा जा रहा है कि लखनऊ में एमआई ग्रुप के कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट चल रहे हैं. सूत्रों के हवाले से आ रही जानकारी के मुताबिक बिल्डर के गोमतीनगर आवास, ऑफिस MI रशेल कोर्ट और विस्तार में छापे मारे जा रहे हैं. हजरतगंज के न्यू जनपद मार्केट के 5वें फ्लोर पर आईटी की छापेमारी जारी है.
आईटी की कार्रवाई से मचा हड़कंप
टैक्स चोरी और फंडिंग को लेकर आयकर की टीम पूछताछ और जांच कर रही है. इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से रियल एस्टेट कारोबारियों में हड़कंप मचा है. दरअसल, लखनऊ में एमआई ग्रुप के कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट हैं. 1987 में स्थापित यह ग्रुप दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ में होम टाउन एवं सोसाइटी बनाने से जुड़ा है.
टैक्स चोरी का लगा आरोप
आयकर विभाग ने इस कार्रवाई के दौरान बिल्डर के ठिकानों को पूरी तरह से घेर रखा है. सूत्रों का दावा है कि आयकर विभाग को बिल्डर की ओर से ब्लैक मनी को सफेद करने और बोगस कंपनियों के नाम पर टैक्स चोरी की जा रही है. इसकी सूचना के बाद कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों के निर्देश पर आयकर विभाग ने विभिन्न टीमों का गठन किया है. बिल्डर कादिर अली के कई ठिकानों पर एक साथ टीम ने छापेमारी की. छापेमारी से बिल्डर और प्रॉपर्टी कारोबारियों में अफरा-तफरी की स्थिति देखी जा रही है.
ALSO READ : वाराणसी: देव दीपावली पर काशी में जला सकेंगे पितरों के नाम पर दीये, देना होगा इतना शुल्क