वाराणसी में जीआई उत्पादों की श्रृंखला का उद्घाटन
वाराणसी में विकास आयुक्त हस्तशिल्प एवं पूर्वांचल निर्यातक संघ उपया द्वारा आयोजित इंडेक्स 2023 के तहत गुरूवार को वाराणसी की भौगोलिक संकेत उत्पादों की श्रृंखला का उद्घाटन बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में हुआ. हस्तशिल्प और हथकरघा के विशेष उत्पाद के साथ इसका आयोजन किया गया है.
उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल एवं आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.
Also Read : स्कूल में क्रिसमस कार्यक्रम में बच्चों को शामिल करने से पहले अभिभावक की मंजूरी जरूरी
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि ईस्टर्न यूपी एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन बनारस हथकरघा व हस्तकला के निर्यातकों, निर्माताओं, कारीगरों और बुनकरों में सबसे पुरानी व बड़ी संस्थाओं में से एक हैं. हिन्दटेक्स अब एक बड़ा मंच बन गया है. यहां दुनिया भर से व भारत के खरीदार वाराणसी के निर्माताओं, बुनकरों, कारीगरों से व्यवसाय के लिए सम्पर्क करते हैं. हिंदटेक्स कलात्मकता के महान काम को देखने और महसूस करने का अवसर देता हैं.
फैब्रिक हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम में नई ऊंचाई व बाजार प्राप्त होगा-डॉ. दयाशंकर मिश्र ’दयालु’
मुख्य अतिथि डॉ दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ ने कहा कि इस हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम से संबंधित क्रेता- विक्रेता सम्मेलन अधिवेशन के आयोजन से वाराणसी के फैब्रिक हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम से जुड़े व्यापारियों एवं उनके व्यवसाय को बाजार प्राप्त होगा. इसका लाभ वाराणसी के व्यापारियों को सीधा प्राप्त होगा. उन्होंने ईस्टर्न यूपी एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन और कार्पेट के रिवर्स बायर्स-सेलर्स मीट के आठवें संस्करण हिंदटेक्स 2023 के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी.
यूपिया के अध्यक्ष नवीन कपूर ने बताया कि यह hindtex का आठवां संस्करण है. इससे पहले लगातार सात संस्करण हो चुके हैं और आठवां संस्करण अभी शुरू हुआ हो रहा है। यह आयोजन 21 से 23 दिसम्बर तक चलेगा. इसमें देश से बड़े ब्रांड रेमंड आदित्य बिड़ला, ड्राइवर, स्वतंत्रता मंत्रा, चेंज स्टोर आदि भाग ले रहे हैं. इसमें सम्बंधित कंपनी के सभी वाइस प्रेसिडेंट, मैनेजिंग डायरेक्टर शामिल हैं. इसके साथ ही यहां बनारस के आसपास के जिलों के निर्यातकों ने अपने सामानों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है. इस आयोजन में देश-विदेश के खरीदार आए हैं. यह हस्तशल्पियो और हथकरघा बुनकरों आदि को आर्डर देंगे. समारोह का संचालन सैयद हसन अंसारी, अमिताभ सिंह और अध्यक्षता यूपिया के अध्यक्ष नवीन कपूर ने किया. धन्यवाद ज्ञापन यूपिया के सचिव रघु मेहरा ने किया.
समारोह में यह रहे मौजूद
समारोह में यूपिया के पदाधिकारी राजेश कुशवाहा उपाध्यक्ष, अनुपम अग्रवाल उपाध्यक्ष, हाजी रईस अहमद, राजीव अग्रवाल, हर्षद ताना, अजीत शंकर, उमेश सिंह ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्रिज वीरेन्द्र कुमार रिजनल डॉयरेक्टर हस्शिल्प, सैय्यद हसन अंसारी, आयुष मंत्री के पीआरओ गौरव राठी रहे.