विंध्य-बुंदेलखंड में अगस्त तक पहुंचाएं हर घर नल से जल: सीएम योगी

0

विंध्य-बुंदेलखंड में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर दिन 50 हजार घरों में जल कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश के हर घर को शुद्ध जल मिले इसके लिए भी तेजी से काम चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अभी तक प्रदेश के करीब एक करोड़ तीस लाख से भी अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विंध्य-बुंदेलखंड में अगस्त तक हर घर नल से जल पहुचाया जाए. इसके लिए तेजी से कार्य हो.

हर घर पहुचेगा नल से जल…

प्रदेश के हर नागरिक को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में जल जीवन मिशन और नमामि गंगे परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और हर घर तक नल से जल पहुंचाने के प्रयासों को तेज करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. हर घर नल-हर घर जल’ के संकल्प के साथ प्रदेश के 2.65 करोड़ ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का महाभियान चल रहा है. जल जीवन मिशन के प्रारंभ से पूर्व मात्र 5.16 लाख परिवारों को ही नल से शुद्ध पेयजल की उपलब्धता थी। लगातार प्रयासों से आज 01 करोड़ 30 लाख से अधिक परिवारों के लिए शुद्ध पेयजल का सपना साकार हुआ है. अकेले 59.38 लाख कनेक्शन वित्तीय वर्ष 2022-23 में लगाए गए हैं. शेष घरों को भी पाइप्ड पेयजल की सुविधा मिले, ऐसे में इस कार्य को समयबद्धता के साथ चरणबद्ध रूप से पूरा किया जाए.

प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता…

जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में है. भारत सरकार द्वारा इसके क्रियान्वयन की सतत समीक्षा की जा रही है. यह सुखद है कि जून 2023 के सर्वेक्षण में अचीवर श्रेणी के सभी तीन जिले (गौतमबुद्ध नगर, जालौन और शाहजहांपुर) उत्तर प्रदेश के हैं. परफॉर्मर श्रेणी में मैनपुरी और औरैया को शीर्ष दो स्थान मिले हैज, जबकि एस्पिरेन्ट्स श्रेणी में आजमगढ़ शीर्ष पर है. ऐसे ही प्रयास सभी जिलों में किए जाने चाहिए.

तेजी से हो रहा काम…

अप्रैल 2022 में प्रदेश में 22,714 नल कनेक्शन हर महीने लगाए जा रहे थे, जो आज मई 2023 में 12.96 लाख कनेक्शन हर महीने तक पहुंच गए हैं. वर्तमान में 43 हजार नल कनेक्शन हर दिन लगाए जा रहे हैं, इसे 50 हजार दैनिक तक विस्तार दिए जाने की आवश्यकता है. प्रधानमंत्री जी ने जल जीवन मिशन की पूर्णता के लिए मार्च 2024 तक का लक्ष्य रखा है. प्रत्येक दशा में इस अवधि तक हर घर नल से जल की सुविधा उपलब्ध हो जाए. जल जीवन मिशन जैसे आम आदमी के जीवन को सरल बनाने वाली राष्ट्रीय योजनाओं की सफलता उत्तर प्रदेश के प्रदर्शन पर निर्भर करती है.

Also Read: राजनाथ सिंह ने गिनाएं पीएम मोदी के 9 साल के कार्य, बेरोजगारी से लेकर सिलेंडर तक का किया जिक्र

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More