पूरे देश में अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में किसी को भी अपनें घरों से निकलने की अनुमति नहीं है। लॉकडाउन की सबसे अधिक मार दिहाड़ी करने वाले मजदूर वर्ग पर पड़ रहा है। इन लोगों के सामने अब खाने की समस्या खड़ी है। ऐसे में गरीबों की मदद के लिए बाबा काशी विश्वनाथ का दरबार खोला गया है। काशी अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र ट्रस्ट ने गरीबों को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की है। अन्नक्षेत्र से लंच पैकेट तैयार कर उसे शहर के अलग-अलग इलाको में बांटा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन: ट्रेन ना मिली तो स्कूटी से ही तय किया मुम्बई से बनारस का सफर
DM की अपील का दिखा असर
देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन होने के बाद गरीबों के सामने भोजन का जुगाड़ करना बड़ी चुनौती है। डीएम बे शहर के लोगों से अपील की थी कि संकट के इस दौर में वो आगे आये और बाहर से आये हुए मजदूरों की मदद करें। अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र ट्रस्ट के मुख्य न्यासी और मां अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी ने इस अपील और सुझाव का स्वागत किया है।
यह भी पढ़ें : Corona: गेरुआ चोले में घूम रहा था फ्रांसीसी, पुलिस ने दबोचा
सीएम ने दिया था निर्देश
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार द्वारा 21 दिनों तक किए गए लॉक डाउन के आदेश के बाद मलिन बस्तियों, गरीबों व घाट किनारे रह रहे साधु सन्यासियों के सामने भोजन का संकट पैदा हो गया है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर अन्नक्षेत्र से भोजन का पैकेट तैयार कर वितरण करने का आदेश जारी किया गया। धर्मार्थ कार्य मंत्री श्री नीलकंठ तिवारी जी के निर्देश पर कमिश्नर श्री दीपक अग्रवाल ने अन्नक्षेत्र में भोजन बनवाने और बंटवाने का निर्देश मंदिर प्रशासन को दिया जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने कर्मचारियों को बुलाकर जल्द से जल्द तैयार करने को कहा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक श्री विशाल सिंह ने बुधवार को अन्नक्षेत्र से लंच पैकेट तैयार कर अपनी टीम के साथ दशाश्वमेध घाट कैंट स्टेशन के बाहर रोडवेज बस स्टैंड कज्जाकपुरा और सिटी स्टेशन के बाहर लंच का पैकेट वितरित कराया गया। इस दौरान उन्होंने सभी को मास्क पहनने और एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए साफ सफाई पर ध्यान देने की भी बात कही। मुख्य कार्यपालक ने बताया कि काशी में कोई भूखा नहीं सोता है इसको देखते ही मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर यह अभियान मंदिर न्यास द्वारा चलाया गया है।
यह भी पढ़ें : बुजुर्गों पर कैसे आफत बनकर टूट रहा है Corona ?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)