अफगानिस्तान : मस्जिद में आत्मघाती हमला, 29 की मौत
अफगानिस्तान के हेरात की एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में 29 लोगों की मौत हो गई जबकि 63 घायल हो गए। मीडिया ने हेरात प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता जेलानी फरहा के हवाले से बताया कि मंगलवार को एक हमलावर ने मस्जिद में घुस रहे नमाजियों पर गोलीबारी की और विस्फोटकों से खुद से उड़ा दिया।
हमले मे हुई 29 मौत
प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता राफिक शिरजई के मुताबिक, शहर के अस्पतालों में 29 शव पड़े हुए हैं। इस घटना में 63 लोग घायल हुए है जिनमें से दर्जनभर की हालत गंभीर बनी हुई है।
अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक शिया समुदाय पर हमले आम हो चले हैं…
उन्होंने कहा कि प्रशासन अभी यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि इस हमले को अंजाम देने में कितने लोग शामिल थे। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक शिया समुदाय पर हमले आम हो चले हैं।एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो आतंकी मस्जिद में दाखिल हुए, उनमें से एक सुसाइड जैकेट पहने हुए था।
बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
आत्मघाती हमलावर ने खुद को धमाके से उड़ा लिया। जबकि दूसरे ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। वलीजादा ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हमले के पीछे आईएस का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
read more : मप्र : गो-तस्करी के शक में तीन युवकों की पिटाई
आपको बताते चले की गत माह पूर्व भी इससे मिलती जुलती घटना हुई थी। ये घटना अफगानिस्तान के पकतिया प्रांत की मस्जिद में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई थी। जिसमें नौ घायल हो गए थे। आंतरिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, “यह गोलीबारी गारदेज शहर की मस्जिद में रात लगभग 8.45 बजे हुई मीडिया के मुताबिक, अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली थी ।यह हमला रमजान के पवित्र माह के दौरान हुआ था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)