गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक (meeting) में राज्यों के बीच और केंद्र व राज्य से जुड़े 22 में से 17 मुद्दे हल हुए ।
तीन मुद्दों का समाधान दिशानिर्देशों के साथ करने और दो लम्बित मामलों को अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय हुआ।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखण्ड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मध्य प्रदेश के गृह व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री भी मौजूद थे ।
Also Read : आ गया निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का टीजर, आते ही मचा रहा है धमाल
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने एक सवाल में जवाब में कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद के स्पष्टीकरण के बाद राफेल मामले में किसी सन्देह की गुंजायश नही रह गई है । कश्मीर के आतंकवाद को पाक प्रायोजित बताते हुए कहा कि यह समस्या हल होगी ।
भारतीय फौज और पैरा मिलिट्री फोर्स कश्मीर में ठीक काम कर रही है । चुनाव को देखते हुए मुद्दाविहीन विपक्ष उन मामलों को तूल दे रहा है जो निराधार हैं । यह भी कहा कि राम मन्दिर पर अदालत का फैसला जितनी जल्दी आ जाए, हम उसका स्वागत करेंगे । साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)