विधानसभा के सामने आलू फेंकने के मामले में दो सपा नेता गिरफ्तार
राजभवन से लेकर सीएम आवास तक आलू फेंकने के मामले में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज यूपी पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इस मामले में दो लोगो को हिरासत में लिया है। समाजवादी पार्टी की युवा वाहिनी के अंकित चौहान और प्रदीप को कन्नौज से हिरासत में लिया गया। दोनो आरोपियों को लखनऊ लाया जा रहा है।
कोतवाली के फगुहा भट्टा गांव का रहने वाला है
इस मामले की जांच हजरतगंज थाना के सीओ कर रहे हैं। आपको बता दे कि विधानसभा, सीएम आवास और राजभवन के बाहर सड़कों पर आलू फेंकने के मामले में लखनऊ क्राइम ब्रांच और एटीएस ने कन्नौज से दो लोगों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए दो लोग में एक अंकित चौहान सपा का कार्यकर्ता है, जबकि दूसरा आरोपी प्रदीप लोडर मालिक है। अंकित तिर्वा कोतवाली के फगुहा भट्टा गांव का रहने वाला है।
also read : ‘मजे’ के लिए महिलाओं को मारता था चाकू, मिली उम्रकैद
दोनों की हिरासत में लेने के लिए लखनऊ क्राइम ब्रांच और एटीएस की टीम ने कई गांवों में छापेमारी की है। इसके साथ ही लखनऊ क्राइम ब्रांच और एटीएस ने लोडर को बरामद कर लिया है। 6 जनवरी को लखनऊ की सड़कों पर आलू सुबह के वक्त देखने को मिला था । विरोधी दल के नेता इसे किसानों का गुस्सा बता रहे थे। उस वक्त कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा-सड़कों पर सड़े आलू फेंकवाए गए। ये वो आलू है जिनकों मंडियों से छांटकर बाहर कर दिया गया है।
सस्पेंड करने का साथ जांच का आदेश दिया गया है
विपक्ष योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहा है। वहीं इस मामले में 12 घंटे बाद लखनऊ एसएसपी दीपक कुमार के आदेश जारी करते हुए एक सब- इ्ंस्पेक्टर और 4 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ( ड्यूटी पर नाइट ऑफिसर), कांस्टेबल अंकुर चौधरी, वेदप्रकाश, हजरतगंज थाने के कांस्टेबल कोमल सिंह, नवीन कुमार तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का साथ जांच का आदेश दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)