AC का आराम छोड़ पॉलिटिक्स में उतरी UK रिटर्न लड़की

0

गुजरात इलेक्शन 2017 में कांग्रेस ने यंग फेस के तौर पर 35 साल की श्वेता ब्रह्मभट्ट को उतारा। वो मणिनगर सीट से उम्मीदवार हैं और शुरुआती रुझानों में बीजेपी कैंडिडेट सुरेश पटेल से पीछे चल रही हैं। उनसे जुड़े फैक्ट्स बता रहा है। यूके से लौटी हैं श्वेता श्वेता वेस्टमिन्स्टर, यूके के बिजनेस स्कूल से इंटरनेशनल फाइनेंस में पीजी किया है।

ALSO READ : बीजेपी को जीत का भरोसा, मतगणना से पहले ही लगवाए पोस्टर

साथ ही आईआईएम बंगलुरु से पॉलिटिकल लीडरशिप एंड गवर्नेंस में डिप्लोमा भी किया है। कभी एसी ऑफिस के आराम में रहीं श्वेता ने कांग्रेस के लिए जमकर पसीना बहाया। कैंपेन के दौरान उन्होंने कई बार खुद जीप ड्राइव की। कई बार वो महिला ऑटोचालक के साथ फ्रंट सीट पर बैठकर कैंपेन करती भी नजर आईं।

गुजरात इलेक्शन में ऐसी है वुमेन इक्वेशन

इस बार मैदान में कुल 122 महिला कैंडिडेट उतरीं। रूलिंग पार्टी बीजेपी ने 12 महिला उम्मीदवारों को उतारा। बता दें कि 2012 के चुनाव में 15 महिला नेता जीती थीं, जिनमें से 12 बीजेपी की थीं। यही आंकड़ा 2007 में 15 था।पार्टीवाइज आंकड़े देखें तो ‘आप’ से दो और कांग्रेस से 10 महिला कैंडिडेट रहीं।54 महिलाओं ने इंडिपेंडेंट कैंडिडेट के तौर पर इलेक्शन लड़ा।

(साभार-दैनिक भास्कर)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More