#IndvsAus टी-20 : ऑस्ट्रेलिया ने चार रनों से भारत को हराया
ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम(Indian team) को हार का सामना करना पड़ा। रोमांचक हो चले इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने चार रन से अपने नाम किया। डकवर्थ लुईस के आधार पर ‘मैन इन ब्लूज’ को 174 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में पूरी भारतीय टीम 17 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 158
इसके पहले वर्षा बाधित मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 46 तो क्रिस लिन ने 37 रन बनाए।ऑस्ट्रेलिया 16.1 ओवर्स के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 153 रन बना चुका था तभी बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा। बाद में मैच 17 ओवर्स का किया गया। महज 5 गेंदें और फेंकने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म हुई। मार्केस स्टोनिस 33 रन और बेन मैक्टरमॉट 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
Also Read : कूढ़े के ढ़ेर में पड़ा मिला ‘मैन ऑफ द मैच का ‘चेक’
भारत ने टॉस जीतकर की थी गेंदबाजी
भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव को 2 तो बुमराह और खलील अहमद को 1-1 विकेट मिले। इसके पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।