हर किसी के मन में अपनी पहली डेट को लेकर कुछ न कुछ सवाल रहते हैं। जैसे क्या करना है, ऐसे पूछना है, वैसे बातें करना है और न जाने क्या-क्या...। उत्सुकता इतनी अधिक होती है कि कुछ समझ नहीं आता।
ऐसा होना सामान्य है, इसे लेकर ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है, लेकिन एक्साइटमेंट में कई बार कुछ गलतियां हो जाती हैं जिसकी वजह से सामने वाला हमारे बारे में निगेटिव सोचने लगता है। जिससे एक अच्छा रिश्ता बनते-बनते बिगड़ जाता है।
आपके इन्हीं सवालों के जवाब लेकर हम आएं है ताकि आपको मालूम हो सके कि पहली डेट पर क्या-क्या गलती नहीं करनी चाहिए…
– सबसे पहले डेट पर किसी भी तरह का दिखावा करना सही नहीं है। आप जैसे हैं, वैसे ही रहें।
– आपका लुक भी मायने रखता है। बहुत तड़क-भड़क नहीं, बल्कि एक अच्छी ड्रेस पहनकर मिलने जाएं।
– पॉजीटिव सोच के साथ ही डेट पर जाएं।
– बात-बात में हाथ लगाना या छूने से बचें हो सकता कि आप साथ बैठे शख्स को यह पसंद नहीं आए।
– बार-बार अपने मोबाइल को न देखें।
– कंफ्यूज लड़के लड़कियों को अच्छे नहीं लगते। ऐसे में जो भी करें पूरे विश्वास के साथ ही करें। वह चाहे जगह का सेलेक्शन हो या फिर खाने का।
– ज्यादा शोर-शराबे या फिर बिल्कुल सुनसान जगह पर मिलने से बचें।
– पूरे वक्त सिर्फ अपने बारे में ही बातें न करते रहें सामने वाले को भी बोलने का मौका दें ताकि आप उसे और वो आपको अच्छे से समझ सके।
– टैक्सी ड्राइवर, वेटर या फिर पास में बैठे किसी प्रेमी-जोड़े के साथ गलत तरीके से बात न करें।
– सामने बैठी लड़की के अलावा पास की दूसरी लड़की को घूरने से बचें।
यह भी पढ़ें: अगर आप भी हैं सिंगल तो यहां किराए पर मिल रहा है ‘बॉयफ्रेंड’
यह भी पढ़ें: रिसर्च : मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से युवाओं की खोपड़ी में निकल रहे हैं सींग
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]