CBI को पिट्ठू की तरह इस्तेमाल कर रही है मोदी सरकार : कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ आरोप पत्र दायर होने के मामले में बीजेपी पर निशाना साधा है। पार्टी के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सीबीआई की तरफ से दायर किया गया आरोप पत्र झूठा है, इसी तरह से वीरभद्र सिंह के खिलाफ झूठा मुकदमा दायर किया गया है।
बीजेपी इस तरह के ओछे हथकंडे अपना रही है
बता दें कि सीबीआई ने शुक्रवार को भूपेंद्र सिंह हुड्डा और 34 अन्य के खिलाफ मानेसर जमीन सौदा मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है। बोफोर्स मामले में कोर्ट की फिर सुनवाई पर कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले से दशकों से चली आ रही बीजेपी की साजिश का भंडाफोड़ हुआ था। बीजेपी और मोदी एक बार फिर देश का ध्यान भटकाने के लिए झूठे हथकंडे अपना रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि 2019 में जन-आक्रोश से बचने के लिए बीजेपी इस तरह के ओछे हथकंडे अपना रही है।
also read : वाह रे यूपी पुलिस, कोई नहीं मिला तो मासूम को ही बंद कर दिया लॉक-अप में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और विपक्षी नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सीबीआई का इस्तेमाल एक पिट्ठू की तरह कर रही है, सीबीआई का नाम अब बीजेपी का ‘कैप्टिव ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन’ रख देना चाहिए। सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी शासित हरियाणा की खट्टर सरकार में अब कोई सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी और खट्टर सरकार को अपनी साजिश में कामयाब नहीं होने देगी।
घुसपैठ रोकने के मोदी जी यज्ञ करा रहे है
भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बचाव करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ मानेसर ज़मीन सौदा मामले में 8 साल बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। लाल किले पर यज्ञ कराने के मामले में सुरजेवाला ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को बरकरार रखने में मोदी सरकार विफल रही है, बजाय चीन को रोकने, पाक से घुसपैठ रोकने के मोदी यज्ञ, पूजा, आराधना करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये हमारी संस्कृति का हिस्सा है लेकिन सरकार चलाने के लिए अगर सिर्फ यज्ञ का सहारा लिया जाएगा तो ये चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यही अब मोदी सरकार का चाल, चरित्र और चेहरा बन चुका है।
aajtak
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)