लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे में गाड़ी धसने की ये थी वजह
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस(Expressway) वे में गाड़ी धसने के मामले में बुधवार को जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। जांच रिपोर्ट में निर्माण कंपनी की लापरवाही के चलते सड़क धसने की बात सामने आई है। निर्माण कंपनी पीएनसी की लापरवाही सामने आई है। जांच एंजेसी ने यूपीडा को जांच रिपोर्ट सौंपी दी है।
पाइप लाइन न डालने से सर्विस लेन धसने को वजह बताई है
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन बारिश के पानी की निकासी का पर्याप्त इंतजाम ना होने से के कारण धसी थी। साथ ही कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा निर्धारित मानक से पाइप लाइन न डालने से सर्विस लेन धसने को वजह बताई है।
Also Read : बोल गया अखिलेश का काम, एक्सप्रेस वे की सड़क धंसी, हादसा
आपको बता दें कि 31 जुलाई को आगरा एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन में कार धस गई थी। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने कार सवारों को सुरक्षित निकाल लिया था।
मुंबई से कार खरीद कर आ रहे थे लोग
कार में चार लोग सवार थे। ये चारों लोग मुबंई से कार खरीद कर कनौज जा रहे थे। कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे सर्विस रोड के पास थाना डौकी क्षेत्र में करीब 50 फीट अंदर धंसी सड़क में जा गिरी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को सुरक्षित बचा लिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)