सीरिया में बच्चों पर दिखने लगा रासायनिक हमले का असर
सीरिया में शनिवार को रसायनिक हथियारों का हमले के बाद आई कुछ तस्वीरों ने पूरी दुनिया का कलेजा एक बार फिर छलनी कर दिया है। सीरिया में शनिवार को रसायनिक हथियारों का हमला हुआ। विद्रोहियों के कब्जे वाली दोउमा में कथित तौर पर जहरीली गैस के हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गए, जिनमें बच्चों की तादाद ज़्यादा है।
जहरीले कैमकिल से एक्सपोजर के लक्षण दिखे हैं
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दोउमा में हुए रसायनिक हमले से 500 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। अपने बयान में संगठन ने कहा कि उनके सहयोगियों द्वारा दिए गए रिपोर्ट के अनुसार मेडकिल कैंप में कई बच्चों समेत 500 लोगों का चेकअप किया गया और उनमें जहरीले कैमकिल से एक्सपोजर के लक्षण दिखे हैं।
Also Read : बीजेपी MLA कुलदीप सेंगर के खिलाफ एफआईआर, CBI जांच की सिफारिश
जहरीले कैमकिल के लक्षणों में सांसों में तकलीफ, म्यूकस मैंब्रेन में दिक्कत, शरीर पर छाले और दिमाग पर असर शामिल था। ऐसे में कहा जा रहा है कि हमले में सरीन जैसे गैस का प्रयोग हुआ होगा। स्वास्थ्य संगठन ने प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाने के लिए अनुमति देने की मांग की है।
मेडकिल कैंप में स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं
इस केमिकल अटैक का सबसे आसान शिकार हुए वो छोटे-छोटे बच्चे, जिन्होंने अभी बड़ों की इस दुनिया में क़दम रखा ही था। कहा जा रहा है कि कैमकिल अटैक में प्रभावितों में ज्यादातर बच्चें शामिल हैं। कुछ बच्चों को मेडकिल कैंप में स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं।
aajtak
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)